कोरिया

शराब की होम डिलीवरी कर स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही सरकार-चम्पादेवी
18-May-2021 7:08 PM
शराब की होम डिलीवरी कर स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही सरकार-चम्पादेवी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 18 मई।
पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी ने शराब की होम डिलीवरी पर  प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग तरह तरह के उपायों को अमल कर स्वस्थ रहने के लिए जद्दोजहद कर रहा है लेकिन छग प्रदेश सरकार प्रदेश वासियों  के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए सीमा लांघ चुकी है। घरों में वैक्सीनवेशन करवाने के बजाय प्रदेश सरकार घरों तक शराब ढोकर पहुंचा रही है। आज बैंक का कार्य ठप्प है सामान्य व्यक्तियों के लिए लेन-देन बंद है ऐसी स्थिति मेंं रूपयों को जब शराब में उड़ाएंगे तो घर के अन्य सदस्यों पर क्या  गुजरेगी। भूपेश सरकार केा अपनी झोली भरने की चिंता है। 
पूर्व संसदीय सचिव चंपादेवी ने प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भूपेंश सरकार को केंद्र सरकार से प्रेरणा लेनी चाहिए जो पूरे देश वासियों के हित के लिए सदैव प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि छग प्रदेश किसानों का प्रदेश है किसान समर्थ संबल बन सके इसके लिए केंद्र सरकार ने अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है। 

श्रीमती पावले ने कहा कि गत  14 मई को  11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल किसानों से संवाद किया बल्कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किश्त भी जारी किए। जो इस भयावह  काल में किसानों को संबलता समर्थता प्रदान करेगी। श्रीमती पावले ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि प्रदेश सरकार को शराबबंदी कर घर- घर वैक्सीनेशन करवाने की मांग करे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news