कोरिया

ऑड-ईवन फॉर्मूला के तहत् कपड़ा दुकान खोलने की मांग
21-May-2021 6:53 PM
ऑड-ईवन फॉर्मूला के तहत् कपड़ा दुकान खोलने की मांग

छत्तीसगढ़ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 21 मई। पिछले एक माह से भी अधिक समय से लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी की मार झेल रहे शहर के कपड़ा व्यापारियों ने गुरूवार को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर समानता के अधिकार के तहत कपड़ा व्यापारियों को दुकान खोलने की अनुमति प्रदान किए जाने की मांग।

कपड़ा व्यापारियों ने कहा कि तकरीबन डेढ़ माह से कोरिया जिले में लॉकडाउन है। हम सभी वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई में सरकार के हर फैसले के साथ हैं। लंबा समय बीत जाने के कारण लॉकडाउन में सरकार की ओर से कुछ रियायतें दी गई हैं, लेकिन कपड़े का थोक एवं फुटकर व्यवसाय आज भी बंद है, जिसकी वजह से व्यापारियों को आर्थिक तंगी एवं मानसिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने अपने सुझाव में जीवकोपार्जन के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला के तहत् सभी को समान अवसर दिए जाने की मांग की जिससे कमाई का रास्ता खुल सके और कपड़ा व्यवसायी अपना और अपने परिवार का पेट भर सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news