कोरिया

विधायक ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
23-May-2021 7:17 PM
विधायक ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 23 मई।
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो भरतपुर विकासखंड के अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान ग्रामीण क्षेत्र की जनता को महामारी से बचाव एवं टीकाकरण हेतु जागरूक किया साथ ही कोरोना योद्धाओं को श्रीफल, मास्क व सैनिटाइजर प्रदान कर सम्मानित भी किया।

भरतपुर विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र अक्तवार में जरूरतमंद हितग्रहियों एवं समूहों को विधायक जनसम्पर्क निधि से सहायता राशि का चेक वितरण कर ग्रामीणों से बीमारी से बचने एवं महामारी रोकने टीकाकरण कराने की अपील की।

 विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में  घबराने और चिंता करने की कोई बात नहीं है। सिर्फ करोना गाइडलाइन का पालन कर वैक्सीन लगवा कर कोरोना महामारी से बचा जा सकता है इसके लिए जागरूक रहना बहुत जरूरी है। 

 प्रदेश सहित कोरिया जिले में कोरोना की पॉजिटिविटी तेजी के साथ घट रही है आगे आने वाले दिनों में सब ठीक हो जाएगा, सिर्फ जागरूक रहकर भीड़ से दूरी बनाकर सुरक्षित अपने घर में रहने की आवश्यकता है।  सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो अपने दो दिवसीय क्षेत्र की वस्तु स्थित व स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखण्ड के कोटाडोल के बरौता में तेंदूपत्ता फड़ में पहुंचकर संग्रहकों को कोरोना महामारी से बचने एवं टीकाकरण में सहयोग देने की अपील की। 

साथ ही कोटाडोल नायब तहसीलदार ,पुलिसकर्मी,वन कर्मचारी एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को  श्रीफल, मास्क, सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया।  वही  विधायक रात्रि में कोटाडोल स्थित छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र ग्राम ठिसकोली बेरियर में पदस्थ कोरोना योद्धाओं को श्रीफल, सेनेटाइजर व मास्क वितरण कर उनकी हौसला अफजाई की। 

विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम केसोड़ा, बडग़ांवकला, बहरासी, कुवारपुर  जाकर जरूरत मंद हितग्रहियों व समूहों को किया मास्क, सैनिटाइजर के साथ चेक वितरण कर ग्रामीणों को अफवाहों से दूर रहकर टीका लगवाने प्रेरित किया तथा छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर मध्यप्रदेश की सीमा में  स्थित सनबोरा बेरियर में तैनात कर्मचारियों का हौसला आफजाई कर श्रीफल, मास्क एवं सैनिटाइजर प्रदान कर सम्मान किया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भरतपुर अध्यक्ष रविप्रताप सिंह,  कोटाडोल अध्यक्ष रामप्रकाश मानिकपुरी, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल, विधायक प्रातिनिधि अंकुर सिंह, अवधेश सिंह, आनंद राय सहित जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news