कोरिया

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का कहर जारी
23-May-2021 7:31 PM
 ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का कहर जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर , 23 मई। कोरिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे कोरोना का कहर जारी है, परन्तु ग्रामीण ना तो जांच करा रहे है और ना ही वैक्सीन लगवा रहे है, वहीं सोंस में शनिवार शाम उपसरपंच के पति की कोरोना से मौत हो गई, सोंस का यह पहला मामला है।

इस संबंध में पूर्व जिला पंचायत सदस्य खिलावन सिंह ने बताया कि उनके ग्राम सोंस में उपसरंपच के पति श्याम बिहारी सिंह (42) 5 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव आए थे उन्हे सोम आईसोलेशन में रखा गया था आज शाम उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें कंचनपुर कोविड अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में उनकी मौत हो गयी। ग्रामीण स्तर पर लोग जांच नहीं करवा रहे है और ना टीका लगवा रहे है। यही चिंता की बात है। 

जानकारी के अनुसार शहरों से कोरोना का संक्रमण अपने आप कम होता नजर आ रहा है। शनिवार को चरचा में तहसीलदार मनमोहन सिंह और चरचा थाना प्रभारी प्रद्युमन तिवारी के नेतृत्व में 123 लोगों की जांच कराई गई जिसमें एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया जिसे तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं देर शाम बैकुंठपुर घड़ी चौक पर एसडीएम एसएस दुबे, डॉ मिनाक्षी गुप्ता, महेश मिश्रा की टीम ने 75 लोगो की जांच की जिसमें 2 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे साफ है कि संक्रमित लोग आसानी से आम लोगों की बीच घूम रहे है जिससे संक्रमण फैल रहा है।

शनिवार को आए मेडिकल बुलेटिन में मौत का आंकड़ा बढक़र 165 हो गया। शनिवार को 8 मौतें रिकार्ड दर्ज की गई है। वहीं संक्रमण दर गिरकर 9 प्रतिशत पर आ टिका है, जबकि कल 20 प्रतिशत था आज बीते दिनों के मुकाबले सबसे ज्यादा 3021 टेस्ट किए गए, जिसमें मात्र 274 पॉजिटिव मामले सामने आए, अभी सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण शहरो के मुकाबले ज्यादा है, शनिवार को जहां शहरी क्षेत्र में 90 मामले दर्ज किए गए तो ग्रामीण क्षेत्र में दुगने 184 मामले सामने आए। वही जिले भर में अभी भी 3511 संक्रमित होम आईशोलेशन में है।

दशगात्र पर दर्ज हुई एफआईआर

पटना उप तहसील के ग्राम चंपाझर में एक पारा को कंटेटमेेंट जान बनाया गया है, जिसे तोडक़र दशगात्र के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, इसकी सूचना नायब तहसीलदार भीष्म पटेल को हुई। मौके पर पहुंचकर लॉक डाउन में बिना अनुमति आयोजन को लेकर उन्होने कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करवाया। उन्होने बताया कि लगभग 30 से 40 लोगो की भीड इक_ा की गई थी और आयोजन किया गया था। जिस पर कार्यवाही की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news