कोरिया

विचाराधीन बंदी ने जेल में फांसी लगाई, 20 दिन पहले की थी मां की हत्या
03-Jun-2021 9:34 PM
विचाराधीन बंदी ने जेल में फांसी लगाई, 20 दिन पहले की थी मां की हत्या

छत्तीसगढ़ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 3 जून। बीस दिन पहले जिस शख्स ने अपनी माँ की हत्या की थी, गुरूवार को उप जेल मनेंद्रगढ़ में उसका शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। मनेंद्रगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुरूवार को उप जेल मनेंद्रगढ़ में चिरमिरी थानांतर्गत मोहन कॉलोनी निवासी विचाराधीन बंदी 33 वर्षीय राम कुमार कुर्मी का शव जेल के अंदर शौचालय में गमछे से फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया।

ज्ञात हो कि घटना दिवस 13 मई को मृतक रामकुमार ने धारदार बसुला से वार कर अपनी माँ पुनी बाई की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद उसका कहना था कि उसकी माँ उसे पगला बोलती थी, इसलिए उसने उसकी हत्या की है।

परिजनों के अनुसार मृतक मानसिक रूप से बीमार है। पूर्व में करीब 4-5 वर्षों तक उसका रांची (झारखंड) में इलाज भी हुआ है, लेकिन परिजनों के पास उसके इलाज से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं होने की वजह से आरोपी रामकुमार माँ की हत्या के जुर्म में 13 मई से मनेंद्रगढ़ उप जेल में विचाराधीन बंदी के रूप में निरूद्ध था। गुरूवार की सुबह 8 बजे जेल में बंदियों को नास्ता दिया जा रहा था, उसी दौरान बैरक नं. 5 के पीछे टायलेट में बंदी रामकुमार का शव गमछे से फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया।

जानकारी मिलने पर जेलर एके शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर शव का मुआयना किया और उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर, एसडीओपी कर्ण कुमार उके और मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम की मौजूदगी में शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news