कोरिया

कांग्रेसियों ने किया धरना-प्रदर्शन
06-Jun-2021 6:18 PM
कांग्रेसियों ने किया धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 6 जून।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कल सुबह 10 से 12 बजे तक महंगाई के विरोध में मनेंद्रगढ़ विधान सभा में कांग्रेसियों ने कोविड - 19 के नियमो का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिग के साथ धरना दिया।
 नगर निगम चिरमिरी में धरने पर बैठे मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूरी तरह से असफल रही। मोदी सरकार के नाकामियों, असफलताओं और वादाखिलाफी से देश में जनता के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है। मोदी सरकार ने अपने इस 7 वर्ष के कार्यकाल में देश व प्रदेश की आम जनता सहित समाज के सभी वर्गों के साथ विश्वासघात किया है। 

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के नेतृत्व पर धरने पर बैठी नगर निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल एवं सभापति गायत्री बिरहा ने कहा कि जिस सरकार की गलत नीतियों से देश की सामाजिक एवं आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है। युवा बेरोजगार हो गए किसानों को उनका हक नहीं मिला पेट्रोल के बढ़ते दामों ने माध्यम वर्गीय लोगो को सडक़ों पर ला दिया लोग मोटरसाइकल से साईकल पर आ गए, वह केंद्र की मोदी सरकार 7 वर्ष के बेतुके कार्यकाल को पूर्ण होने की ख़ुशी मना रही। ऐसी निठल्ली सरकार को देश कभी माफ़ नहीं करेगा। 
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप ने कहा कि मोदी सरकार अपनी खोखली उपलब्धियों से चुनाव में किये घोषणाओं से वादाखिलाफी कर एक धोखेबाज, अविश्वसनीय सरकार के रूप में जनता में स्थापित हुई थी जो अब आम जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है। 
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बढ़ती महंगाई के खिलाफ मुख्य रूप से नगर निगम चिरमिरी के एमआईसी पार्षद रज्जाक खान, संदीप सोनवानी, पार्षद प्रताप चौहान, समीर गौड़ , एल्डरमैन  शिवराम प्रधान, कुमारी निर्मला, अधिवक्ता वाचस्पति दुबे के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और अपना विरोध जताया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news