कोरिया

रेट्रोफिटिंग व सोलर आधारित कार्यों को शुरू करने साढ़े 5 करोड़ मंजूर
07-Jun-2021 6:38 PM
रेट्रोफिटिंग व सोलर आधारित कार्यों को शुरू करने साढ़े 5 करोड़ मंजूर

जल जीवन मिशन योजना से गाँव के हर घर में पहुंचेगा शुद्ध पेयजल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 7 जून।
सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा व सराहनीय पहल पर राज्य सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पेयजल व्यवस्था हेतु पुन: संयोजन (रेट्रोफिटिंग) एवं सोलर आधारित कार्यों को प्रारंभ करने 5 करोड़ 44 लाख की स्वीकृति मिली है।

विधायक के सार्थक प्रयास से शासन द्वारा पेयजल व्यवस्था हेतु रेट्रोफिटिंग के लिए विकासखंड सोनहत के सुंदरपुर में 64 लाख 12 हजार, विकासखंड भरतपुर के कुंवारपुर में 56 लाख 81 हजार एवं कोटाडोल में 52 लाख 69 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं। इसी प्रकार सोलर आधारित कार्यों हेतु सोनहत में आनंदपुर, कुरठी, सिंघोर, छिंगुरा, परीहट, सलगवांकला, विक्रमपुर, तेलीमुड़ा, सोनहत, पोड़ी, नवाटोला, कचोहर व बंशीपुर में 96 लाख, विकासखंड मनेंद्रगढ़ के बेलबहरा, छरछा, बिहारपुर, चौघड़ा, बिचौली, घुटरा व मनवारी में 73 लाख 75 हजार, भरतपुर विकासखंड के बहरासी, रामगढ़, आरा, म_ा, कोइलारा, मयमौर, कलकेंडी, पोड़ी, पटपरटोला, गड़वार व मन्नौड में 73 लाख 73 हजार व भरतपुर के भगवानपुर, अक्तवार, सिंगरौली व बड़वाही में सोलर आधारित कार्यों के लिए 55 लाख 31 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

ज्ञात हो कि कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत् वर्ष 2024 तक घर-घर में नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना से गांव के हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंचेगा। विधायक कमरो ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना से गांव के हर घर तक शुद्ध पीने का पानी पहुंचेगा। इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। ग्रामीण क्षेत्र में रह रही महिलाओं को सबसे अधिक राहत मिलेगी, क्योंकि कई गांवों में पीने के पानी को लेकर आज भी काफी परेशानियां हैं। महिलाओं व बेटियों को लंबी दूरी तय कर पीने के लिए पानी लाना पड़ता है। सरकार की इस महती योजना से निश्चित ही लोग लाभान्वित होंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news