कोरिया

कंचन एवं बीसे लाल को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान
12-Jun-2021 6:52 PM
 कंचन एवं बीसे लाल को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 जून।   
विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित ऑनलाइन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में चिपको आंदोलन के प्रणेता पद्मश्री स्व. सुंदरलाल बहुगुणा विषयक में प्रतिभागी के रूप में सक्रिय सहभागिता एवं पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान 2021 कोरिया जिले से कंचन सिंह शिक्षिका शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरभोका, संकुल नागपुर, विकासखंड मनेन्द्रगढ़ एवं बीसे लाल गायकवाड़ शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मेंड्रा संकुल कोड़ा, विकासखंड खडग़वा को ऑनलाइन प्रदान किया गया। 
कंचन सिंह एवं बीसेलाल शिक्षकों द्वारा शुरू से ही अपने विद्यालय में नवाचार के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण हरित क्रांति से संबंधित कार्यों को स्वयं एवं बच्चों के साथ मिलकर किया करते थे एवं उन्हें प्रोत्साहित करते थे। वृक्ष लगाओ-जन-जीवन बचाओ जैसे नारों से ग्राम समुदाय को भी हमेशा प्रोत्साहित किया है। शिक्षकों को मिले। इस उत्कृष्ट सम्मान से कोरिया जिला गौरवान्वित है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news