कोरिया

नेउर नदी पर बनेगा करोड़ों की लागत से पुल, लाभांवित होंगे हजारों ग्रामीण
12-Jun-2021 6:53 PM
 नेउर नदी पर बनेगा करोड़ों की लागत  से पुल, लाभांवित होंगे हजारों ग्रामीण

   आवागमन बढ़ेगा तो गांवों के विकास के रास्ते भी प्रशस्त होंगे- कमरो    

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 जून।
सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग एक बार फिर पूर्ण हुई है। करोड़ों की लागत से भरतपुर विकासखंड के बरौता से भुमका मार्ग पर स्थित नउर नदी पर पुल का निर्माण होगा। इससे ग्रामीण जहां विकास की मुख्य धारा से जुड़ेंगे, वहीं छात्र-छात्राओं की सुविधा में भी विस्तार होगा।

उल्लेखनीय है कि भरतपुर विकासखंड अंतर्गत बरौता से भुमका मार्ग पर स्थित नेउर नदी पर काफी लंबे समय से पुल निर्माण की मांग की जा रही थी। इसके लिए विधायक गुलाब कमरो निरंतर प्रयासरत थे और उनके द्वारा लगातार शासन का ध्यानाकृष्ट कराया जा रहा था। विधायक का प्रयास सफल हुआ और छत्तीसगढ़ रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड रायपुर द्वारा भरतपुर विकासखंड के बरौता से भुमका मार्ग स्थित नेउर नदी पर पुल निर्माण कार्य हेतु 11 करोड़ 19 लाख 11 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। पुल के लिए मंजूरी मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। 

विधायक कमरो ने नेउर नदी पर करोड़ों की लागत से पुल को मंजूरी देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुल के बनने से बरौता और भुमका गांव के साथ विशेषकर जमुनिहा गांव को इसका फायदा मिलेगा। 

वर्तमान में पुल के अभाव में जमुनिहा विकास से कोसों दूर है। आलम यह है कि पुल की कमी के कारण मरीजों को एंबुलेंस तक की सुविधा नहीं मिल पाती है। ग्रामीणों को राशन लेने जाने में भी काफी परेशानी होती है, वहीं बच्चों की पढ़ाई के साथ पूरे क्षेत्र का विकास अवरूद्ध है। ऐसे में पुल के बन जाने के बाद क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति भी बदल जाएगी। वहीं करीब 4 हजार ग्रामीण जनता इससे लाभान्वित होगी। विधायक ने कहा कि आवागमन बढ़ेगा तो गांवों के विकास के रास्ते भी प्रशस्त होंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news