कोरिया

पूर्वजों के बताए विधि से खुश, लेकिन लगातार बारिश से परेशान
19-Jun-2021 7:39 PM
पूर्वजों के बताए विधि से खुश, लेकिन लगातार बारिश से परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 19 जून। जिस तरह मौसम विभाग बारिश की अनुमानित जानकारी देता है, वैसा ही ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के पूर्व एक विधि के तहत बारिश के महिने में गिरने वाले पानी का पता लगाया जाता है। बताया जाता है कि विधि के हिसाब से जो परिणाम आते हैं, ग्रामीण खेती करने खेतों में उतरते हंै और उसी परिणाम से आगे पीछे खेतों में बीजों की बुआई की जाती है।

इस संबंध में डोम्हरा के मनराज सिंह बताते हैं कि बारिश के पूर्व हमारे गांव में बारिश कैसी होने वाली है, इसे लेकर पूजा करके बारिश होने के लिए एक क्रिया की जाती है, जिससे हमें पता चल जाता है कि आगामी बारिश के 4 माह में पानी गिरेगा कि नहीं। जिसके आधार पर हम लोग खेती की तैयारी करते हंै।

कोरिया जिले के दूरस्थ क्षेत्र भरतपुर के डोम्हरा गांव में इस वर्ष फिर खेती के पूर्व बारिश को लेकर एक विधि का आयोजन किया, जिसके तहत विधिवत पूजा करके एक घड़े में पानी भरा जाता है, घड़े को 4 मिट्टी के ढेले (पत्थर) पर रखा जाता है, चारों मिट्टी के पत्थर का नामकरण किया जाता है, उनका नामकरण 4 महिनों के हिसाब से होता है, जिसमें आषाढ़ (जून), सावन (जुलाई), भादो (अगस्त) और कुंवार (सितंबर) होता है, जो मिट्टी को ढेला गल जाता है, उससे अंदाजा हो जाता है कि उस माह में पानी है, और जो सूखा रह जाता है उसक माह में पानी नहीं गिरना बताया जाता है।

इस वर्ष अच्छी होगी फसल

ग्राम स्तर पर बारिश के अनुमान को लेकर मनराज सिंह बताते हैं कि बारिश के पूर्व जून माह के प्रारंभ में हमारे गांव में जो घड़ा रखकर विधि की गई, उसके परिणाम के अनुसार 4 मिट्टी के ढेले में 2 गल गए, जबकि दो में कम मात्रा में भीगे। इससे यह पता चला कि आषाढ़ में बढिय़ा बारिश होगी, सावन में कुछ कम बारिश, भादो में भी काफी बारिश और कुंवार में बारिश की कमी रहेगी। इससे यह आंका गया है कि इस वर्ष फसल भी अच्छा होने का अनुमान है। 

किसान हंै परेशान

एक ओर मौसम विभाग लगातार बारिश के आसार बता रहे हैं, कई वर्ष बाद जून में लगातार बारिश हो रही है। जानकार इस वर्ष कम बारिश का अंदाजा लगा रहे हंै, उनका कहना है कि बाद में खेती के लिए बारिश के लिए तरसना पड़ेगा। दूसरी ओर ज्यादातर किसान इसलिए परेशान हैं कि उनके खेतों में पानी भरा हुआ है, जिसके कारण वो अपने खेतों में कोई काम नहीं कर पा रहे हंै, साथ ही उन्होंने थरहा भी नहीं लगाया है, ज्यादा पानी के कारण यदि खेतों में बीज डालते हैं तो खराब होने की संभावना ज्यादा है।

अब तक 150.6 मिमी बारिश

कोरिया जिले में 7 जून से लगातार बारिश जारी है, अब तक 150.60  मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि बीते 10 वर्ष में इसी अंतराल में मात्र 46.4 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। 19 जून को अभी तक भरतपुर में 35.8, मनेन्द्रगढ़ में 4.2, बैकुंठपुर में 1.9, सोनहत में 24.1, खडग़वां में 5.8, चिरमिरी में 9.6 और केल्हारी मे 20.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। जिले में 19 जून को 14.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, दूसरी ओर मौसम विभाग की माने तो 24 जून तक बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है, परन्तु बारिश में कमी आने के आसार बताए जा रहे हैं, जिसके कारण तापमान बढक़र 34 डिग्री तक होने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news