कोरिया

स्वामी आत्मानंद स्कूल में दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि आज
22-Jun-2021 1:09 PM
स्वामी आत्मानंद स्कूल में दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि आज

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 22 जून।
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उमा विद्यालय मनेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु 15 मई से 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। निर्धारित अवधि तक कुल 452 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें कक्षा पहली हेतु 139, दूसरी हेतु 40, तीसरी 32, चौथी 34, 5वीं 43, 6वीं 51, 7वीं 30, 8वीं 34, 9वीं 31, 11वीं (गणित) 10 एवं 11वीं (जीव विज्ञान) हेतु 8 आवेदन प्राप्त हुए। ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का परीक्षण के उपरांत पात्र-अपात्र एवं निरस्त सूची का प्रकाशन कर दिया गया है, जिसका अवलोकन विद्यालय कैंपस के सूचना पटल पर किया जा सकता है। 

अपात्र एवं निरस्त आवेदक 22 जून सायं 5 बजे तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। वहीं कक्षा पहली एवं चौथी में रिक्त सीट से अधिक पात्र आवेदन प्राप्त होने के कारण उक्त दोनों कक्षाओं में प्रवेश के लिए चयन लॉटरी द्वारा 23 जून को कक्षा पहली के लिए प्रात: 11 से दोपहर 1 बजे तक एवं चौथी के लिए दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। 

प्राचार्य ने उक्त दोनों कक्षाओं के पात्र आवेदकों के पालकों एवं प्रवेश समिति के सदस्यों से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सभी मानकों का पालन करते हुए लॉटरी प्रक्रिया में शामिल होने का आग्रह किया है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news