कोरिया

चिरमिरी में 50 करोड़ से बनेगा एडवेंचर पार्क
23-Jun-2021 8:02 PM
 चिरमिरी में 50 करोड़ से बनेगा एडवेंचर पार्क

    प्रशासनिक टीम ने स्वामी आत्मानंद स्कूल का भी किया निरीक्षण     

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 23 जून।
नगर निगम चिरमिरी के पास भुकभुकी में 50 करोड़ की लागत से बनने वाले एडवेंचर पार्क की चिह्नित जमीन का जायजा लिया गया। कलेक्टर श्यामलाल धावड़े के नेतृत्व में जमीन का जायजा लेने प्रशासनिक टीम पहुंची। प्रशासनिक टीम में सीइओ कुणाल दुदावल, एसडीएम पीवी खेस सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

इस दौरान कलेक्टर ने एसडीएम खडग़वां से प्रस्तावित भूमि के संबंध में जानकारी ली। साथ ही सिंचाई विभाग को भुकभुकी स्थित जलाशय की गहराई एवं सिंचाई पर विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर धावड़े ने एडवेंचर पार्क के अनुरूप संचालित की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा की। डीएमएफ से एडवेंचर पार्क बनाने करीब एक करोड़ राशि आवंटित कर दी गई है। निर्माण एजेंसी नगर निगम चिरमिरी को बनाया गया है। 

कलेक्टर धावड़े चिरमिरी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने प्राचार्य से लैब, उपकरण, स्मार्ट क्लास, फर्नीचर एवं पुस्तकों की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल राज्य शासन की महती योजना है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में कोताही बरतने पर सख्ती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सीईओ दुदावत एवं निगम आयुक्त योगिता देवांगन को स्कूल में सर्वसुविधाएं सुनिश्चित करने निर्देश दिए।

पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने एक बड़े प्रोजेक्ट की जमीनी तैयारी पर भुकभुकी व भण्डारदेई में 50 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। प्रोजेक्ट के तहत करीब 50 एकड़ भूमि में संभाग का सबसे बड़ा पार्क विकसित करने का प्रस्ताव बनाया गया है। जिसमें ऑक्सीजोन पार्क, ट्रैकिंग, पैरा ग्लाइडिंग, रिजॉर्ट बनाने की तैयारी है। करीब एक साल पहले प्रशासनिक व फॉरेस्ट अफसरों ने गोदरीपारा के तराई स्थित ग्राम भुकभुकी, भंडारदेई में सर्वे कर स्थल मार्किंग कराई थी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news