कोरिया

हफ्ते भर से जंगल में घूम रहे हाथी वन अमला रख रहा नजर, ग्रामीण दहशत में
25-Jun-2021 10:19 AM
हफ्ते भर से जंगल में घूम रहे हाथी वन अमला रख रहा नजर, ग्रामीण दहशत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 24 जून। कोरिया वन मण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र खडग़वां क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से अधिक समय से तीन सदस्यीय हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों का दल के द्वारा पूर्व में उक्त क्ष़़ेत्र के ग्राम बेलकामार में एक ग्रामीण का घर को तोड़ दिया था इसके बाद किसी प्रकार के अन्य हानि पहुंचाये जाने की खबर नही है। हाथियो के दल पर वन विभाग के अमले ने लगातार नजर बनाये रखा है।

जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र खडग़वां के सर्किल सकड़ा अंतर्गत देवाडांड बीट के कक्ष क्रमांक 622 के दत्ता पहाड़ में 24 जून को तडक़े हाथियों के तीन सदस्यीय दल को विश्राम करते देखा गया। हाथियों का दल कई दिनों से इसी क्षेत्र के जंगलों में विचरण कर रहा है। जिस कारण क्षेत्र के कई गांवों के लोग अपने क्षेत्र के जंगलों में डर के मारे नहीं जा रहे है वहीं वन विभाग द्वारा भी क्षेत्र के ग्रामीणों को जंगल क्षेत्र में न जाने की सलाह दी जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्र के लोग इन दिनों न तो लकडी लेने जंगल जा रहे है और न ही फुटू  के लिए। क्षेत्र के लोगों का जीवन गांव में ही बीत रहा है जबकि जंगल से ग्रामीणों की कई आवश्यकता की पूर्ति होती है।  हाथियों के आने के बाद एक सप्ताह से अधिक समय से क्षेत्र के कई गॉवों के लोग अपने क्षेत्र के जंगल में जाने से डर रहे है।

गौरतलब है कि जिस क्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है वह क्षेत्र कोरिया व कोरबा जिले की सीमावर्ती क्षेत्र है और हाथियों का दल कुछ दिनों पूर्व कोरबा जिले के कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र से जिले की सीमा में प्रवेश किये है। इस दौरान कई बार हाथी कोरबा जिले की सीमा में भी चले जाते हंै और फिर उस क्षेत्र से पुन: कोरिया जिले की सीमा में पहुंच रहे हंै।

वन विभाग का अमला सिर्फ हाथियों पर निगरानी बनाए हुए हैं उसे कोरबा जिले की सीमा की ओर खदेडऩे की कोशिश नहीं की जा रही है क्योंकि इससे हाथियों का भडक़ जाने की संभावना है। बहरहाल क्षेत्र के कई गांवों के लोग हाथियों के डर से दहशत में रात गुजार रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news