कोरिया

नाले में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका
25-Jun-2021 8:06 PM
 नाले में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 25 जून। आज सुबह ग्राम पंचायत सलवा के जंगल में स्थित नाले में एक नाले में महिला की लाश मिली। महिला के गले में धारदार हथियार से चोट के निशान मिले हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सलवा वार्ड क्र 8 निवासी 50 वर्षीया फूलकुंवर पति स्व. रतन साय गुरूवार की सुबह 10 बजे बकरी चराने जंगल की ओर गई थी। शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों और गाँव वालों ने मिलकर उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन रात हो जाने की वजह से महिला का कोई सुराग नहीं लग सका। दूसरे दिन शुक्रवार की अलसुबह से दोबारा खोजबीन शुरू की गई जहां 5 बजे सुबह जंगल में सुम्माडोड़ा नाला में उसकी लाश मिली। गर्दन में धारदार हथियार से चोट के निशान भी मिले हैं। सूचना पर मनेंद्रगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हक में फैसला मौत की वजह तो नहीं..!

मृतिका के बेटे 17 वर्षीय लालमन ने बताया कि उसकी पहली मां से एक सौतेली बहन राजकुमारी है जो ग्राम पंचायत सेमरा में रहती है। बहन से उसकी माँ का पिछले 10-12 साल से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। उसने बताया कि कुछ दिनों पहले ही मनेंद्रगढ़ न्यायालय से उसकी माँ के पक्ष में जबसे फैसला आया है उसके बाद से ही सौतेली बहन का पति मंगल साय गाँव में ही अपने भांजे बैजनाथ के यहां डेरा डाले हुआ था और वह रोजाना घर आकर धमकाता था। 2 दिन पहले भी उसने घर में आकर जमीन छोडऩे के लिए माँ को जान से मारने की धमकी दी थी। बेटे के बयान के आधार पर पुलिस द्वारा कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news