कोरिया

जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग महिला की हत्या, 2 बंदी
27-Jun-2021 6:52 PM
जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग महिला की हत्या, 2 बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 27 जून। दो दिन पहले जंगल में स्थित नाला में मिली बुजुर्ग महिला की लाश की गुत्थी मनेंद्रगढ़ पुलिस ने सुलझा ली है। जमीन संबंधी विवाद को लेकर मृतका के रिश्तेदार ने टांगी से वार कर उसकी हत्या की थी। बाद में अपने साथी के साथ मिलकर लाश को छिपा दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत ग्राम सलवा घुटरा निवासी फूलकुंवर 24 जून की सुबह करीब 10 बजे बकरी चराने सोमाढोड़ा जंगल गई थी। शाम तक जब वह वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। दूसरे दिन 25 जून की सुबह 5 बजे जंगल स्थित नाला में उसकी लाश मिली। मृतका के गर्दन में पीछे की ओर धारदार हथियार से जख्म के निशान थे। 

पुलिस द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर संदेहियों से पूछताछ शुरू की गई। विवेचना के दौरान यह बात सामने आई कि मृतिका फूलकुंवर व आरोपी बैजनाथ बैगा से पूर्व में जमीन संबंधी विवाद हो चुका है। संदेह के आधार पर बैजनाथ से पूछताछ की गई। उसने बताया कि कुछ महीने पूर्व जमीन संबंधी फैसला फूलकुंवर के पक्ष में आया था। फूलकुंवर उसे अपने जमीन से हटाने की बात कह रही थी, जिससे वह काफी आहत था। मृतका को जान से मारने की ताक में था। घटना दिवस 24 जून को गांव में रहने वाले सूरज के साथ मछली मारकर दोपहर करीब ढाई से 3 बजे वह वापस आ रहा था, तभी उसकी नजर नाला के किनारे बकरी चराते हुए फूलकुंवर पर पड़ी। आसपास कोई नहीं था। मौका पाकर उसने अपने पास रखी टांगी से फूलकुंवर के गर्दन के पीछे 2 बार वार किया, जिससे वह जमीन में गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि सूरज के साथ मिलकर उसने लाश को नाला के समीप स्थित झाडिय़ों के बीच में छिपा दिया। 

गुनाह कुबूल लिए जाने पर पुलिस द्वारा ग्राम सलवा घुटरा निवासी आरोपी 43 वर्षीय बैजनाथ बैगा एवं 29 वर्षीय सूरज सिंह बैगा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news