कोरिया

शहर से 5 किमी दूर संचालित होगा जिला रोजगार कार्यालय
27-Jun-2021 7:38 PM
शहर से 5 किमी दूर संचालित होगा जिला रोजगार कार्यालय

    युवाओं ने विधायकों और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर परेशानियां गिनाईं     

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 27 जून। सोमवार से जिला रोजगार कार्यालय शहर से 5 किलोमीटर दूर मनेंद्रगढ़- अंबिकापुर मार्ग में आईटीआई परिसर में संचालित होगा। कार्यालय के स्थल परिवर्तन पर युवाओं ने आपत्ति दर्ज कराते हुए भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं एसडीएम मनेंद्रगढ़ को ज्ञापन सौंपकर कार्यालय को शहर के भीतर खाले पड़े शासकीय भवन में संचालित किए जाने की मांग की है।

ज्ञात हो कि जिला रोजगार कार्यालय एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र विगत 30 वर्षों से अहमद कॉलोनी वार्ड क्र. 19 में निजी भवन में संचालित हो रहा था। उसे स्थानांतरित कर शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूर आईटीआई परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया है। उक्त कार्यालय से जनता का सीधा जुड़ाव होने के कारण लगभग सैकड़ों बेरोजगारों का प्रतिदिन रोजगार कार्यालय में अपने पंजीयन हेतु आना-जाना लगा रहता है। शहर में संचालित होने से दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से बेरोजगारों को आने-जाने हेतु बस, ट्रेन, टैक्सी आदि की सुविधा भी उपलब्ध है, लेकिन शहर से 5 किलोमीटर दूर होने से बस व ट्रेन से आने वाले बेरोजगारों को आईटीआई परिसर पहुंचने में आर्थिक बोझ के साथ मानसिक परेशानी का सामना करना होगा। वहीं रोजगार कार्यालय में समस्त कार्य ऑनलाइन होते हैं एवं बिना इंटरनेट व बिजली के किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं होता। आईटीआई परिसर शहर से दूर होने के साथ वहां आए दिन बिजली की समस्या बनी रहती है। इंटरनेट की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है।

इसके अलावा वहां न तो किसी प्रकार की कोई फोटोकॉपी, स्टेशनरी, नास्ते व भोजन आदि की व्यवस्था है जिससे दूर-दराज से आने वाले बेरोजगारों खासकर महिला बेरोजगारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

लाला लाजपत प्रजापति, सुमित अग्रवाल, सतीश चौधरी, अमन सोनी, दीपाली साहू, सुमिला, गौरी, अनीता, शिव कुमार केंवट सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र एसडीएम एवं विधायकों को सौंपकर कहा कि यदि शासकीय भवन में रोजगार कार्यालय को संचालित करना है तो शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय के बगल में महाविद्यालय का पुराना भवन या थाना परिसर के आगे पानी टंकी के सामने प्राथमिक विद्यालय जिसमें पूर्व में वृद्धा आश्रम संचालित किया जा रहा था वह भी खाली पड़ा है यहां भी कार्यालय का संचालन कर दूर-दराज से रोजगार कार्यालय में पंजीयन के लिए शहर आने वालों को राहत प्रदान की जा सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news