कोरिया

परिषद् की अवहेलना कर डेढ़ करोड़ से अधिक खर्च, अध्यक्ष और महिला सीएमओ मुश्किल में
28-Jun-2021 6:18 PM
परिषद् की अवहेलना कर डेढ़ करोड़ से अधिक खर्च, अध्यक्ष और महिला सीएमओ मुश्किल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 28 जून।
नगर पंचायत खोंगापानी में एसईसीएल से प्राप्त 1 करोड़ से अधिक की निकाय निधि की राशि वर्तमान अध्यक्ष और तात्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा परिषद् की अवहेलना कर व्यय किए जाने का मामला सामने आया है। परिषद् की बैठक में अध्यक्ष और सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई किए जाने सर्वसम्मति से प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है।

4 दिन पहले 25 जून को नगर पंचायत खोंगापानी के सभाकक्ष में परिषद् की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा कर निकाय क्षेत्रांतर्गत अधोसंरचना मद से 50 लाख के निर्माण कार्य, डीएमएफ मद से 10 लाख के निर्माण कार्य वहीं वार्षिक निविदा द्वारा निकाय क्षेत्रांतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों को कराए जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में उपस्थित पार्षद और एल्डरमैन अचानक से तब हैरत रह गए, जब उन्हें यह पता चला कि एसईसीएल से प्राप्त समेकित कर-संपत्ति कर निकाय निधि की 1 करोड़ 60 लाख 76 हजार 484 रूपए की भारी-भरकम राशि अन्य कार्यों में अध्यक्ष और तात्कालीन महिला सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान के द्वारा परिषद् की अवहेलना कर खर्च कर दी गई है।

परिषद् में पारित निर्णय के खिलाफ राशि खर्च
जानकारी के अनुसार एसईसीएल से निकाय निधि की बड़ी राशि नवंबर 2020 को प्राप्त होने पर उक्त राशि को किन कार्यों में व्यय किया जाना है, इसे लेकर 27 मार्च 2020 को परिषद् की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान एवं अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1 करोड़ की राशि बैंक में डिपॉजिट की जाएगी और शेष राशि से हर वार्ड में समान रूप से 1 से 2 लाख की लागत के निर्माण कार्य कराए जाएंगे, जबकि जानकारी के अनुसार परिषद् की बैठक के पूर्व से ही एसईसीएल से प्राप्त निकाय निधि की आधी से ज्यादा राशि बिना परिषद् की जानकारी में लाए खर्च की जा चुकी थी। वहीं शेष राशि बैठक के बाद खर्च कर दी गई। उक्त राशि यदि अन्य कार्यों में व्यय करना जरूरी था तो नियमत: इसे परिषद् और पीआईसी के समक्ष दोबारा रखा जाना चाहिए था, लेकिन आज तक ऐसा नहीं किया गया।

बगैर निविदा निकाले कोटेशन में डेढ़ करोड़ स्वाहा
25 जून को परिषद् की बैठक उपरांत मुख्य नगर पालिका अधिकारी रमेश द्विवेदी ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि एसईसीएल से प्राप्त समेकित कर-संपत्ति कर निकाय निधि की राशि 1 करोड़ 60 लाख 76 हजार 484 रूपए अन्य कार्यों में व्यय किए जाने के संबंध में संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने प्रस्ताव तैयार कर शासन को शासन को प्रेषित किए जाने के संबंध में परिषद् के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया है। 

सीएमओ से संबंधित व्यक्ति कौन हैं, जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति अध्यक्ष और तात्कालीन सीएमओ हैं। इनके द्वारा परिषद् की अवहेलना की गई है। डेढ़ करोड़ से अधिक की राशि आखिर किन विकास कार्यों में खर्च की गई इस पर जानकारी मांगे जाने पर सीएमओ ने एक और बड़ा खुलासा किया कि बिना परिषद् और पीआईसी को विश्वास में लिए उक्त राशि खरीदी और छोटे-मोटे निर्माण कार्यों में बगैर निविदा निकाले कोटेशन में कार्य कराकर खर्च किए गए हैं।

बैठक से गायब रहे अध्यक्ष और 2 पार्षद
15 वार्डों वाली नगर पंचायत खोंगापानी में भाजपा की सत्ता है। यहां 8 भाजपा के और 7 कांग्रेस के पार्षद हैं, लेकिन 25 जून को जब परिषद् की विशेष बैठक बुलाई गई तो बैठक से अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा, भाजपा की 2 महिला पार्षद वार्ड क्र. 5 की लक्ष्मी यादव एवं वार्ड क्र. 10 की अर्चना सेन बैठक में शामिल नहीं हुए, जबकि सीएमओ के द्वारा बैठक की जानकारी अध्यक्ष को दी गई थी, बावजूद इसके अध्यक्ष के बैठक से गायब होने पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद उन्हें इस बात का अहसास हो चला था कि एसईसीएल से प्राप्त निकाय निधि की डेढ़ करोड़ की राशि को लेकर उनसे सवाल-जवाब किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news