कोरिया

विधायक कमरो ने भरतपुर ब्लॉक में दी 9 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
29-Jun-2021 6:29 PM
विधायक कमरो ने भरतपुर ब्लॉक में दी 9 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 29 जून। सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो 2 दिवसीय प्रवास पर अपने विधानसभा क्षेत्र के सुदूर वनांचल क्षेत्र भरतपुर पहुंचे जहां उन्होंने 9 करोड़ 47 लाख 17 हजार रूपए के विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी एवं भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की सौगात दी।

प्रवास के पहले दिन विधायक कमरो ग्राम पंचायत खितौली पहुंचकर इंद्रभान सिंह के घर से सखसेन के घर तक 5 लाख की लागत से बनने वाली सीसी सडक़ निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया साथ ही उन्होंने गांव में लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण भी किया। इसके उपरांत विधायक  ग्राम पंचायत बहरासी पहुंचे जहां उन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल पहुँच मार्ग हेतु सीसी सडक़ निर्माण लागत राशि 13 लाख 84 हजार का भूमि पूजन किया। ग्राम पंचायत बहरासी में ही 5 करोड़ 51 लाख 68 हजार की लागत से सोलर आधारित पाईप लाईन विस्तार कार्य, ग्राम पंचायत कुंवारपुर में पेयजल व्यवस्था हेतु (रेट्रोफिटिंग योजना) 60 लाख 12 हजार, ग्राम पंचायत गढ़वार में 4 लाख की लागत से बनने वाली 2 नग पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत माड़ीसरई में पेयजल व्यवस्था हेतु (रेट्रोफिटिंग योजना) 63 लाख 80 हजार एवं सीसी सडक़ निर्माण कार्य

लागत 10 लाख 35 हजार, ग्राम पंचायत डोम्हरा में सीसी सडक़ निर्माण कार्य लागत 9 लाख 56 हजार का भूमि पूजन कर लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को विधायक कमरो ने ग्राम पंचायत सेमरिहा में 19 लाख 98 हजार, कंजिया में 13 लाख 17 हजार, जमथान में 5 लाख, घघरा में 13 लाख 21 हजार, भुमका में 15 लाख 67 हजार, कोटाडोल में 49 लाख एवं मसर्रा में 5 लाख की लागत से सीसी सडक़ निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इसी प्रकार जनकपुर में 5 लाख की लागत से पुलिया निर्माण तथा कोटाडोल में पेयजल व्यवस्था हेतु 53 लाख 23 हजार की लागत से रेट्रोफिटिंग योजना का भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी गई। प्रवास के दौरान विधायक द्वारा कई ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निराकरण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

टीकाकरणकरने के लिए किया प्रेरित

साविप्रा उपाध्यक्ष विधायक  गुलाब कमरो ने जनकपुर क्षेत्र में ग्रामीणों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करते हुए कहा मैं और मेरे परिवार ने भी टीका लगवाया है आप सभी लोग टीका लगवाएं। इस दौरान उन्होंने किसान न्याय योजना के साथ मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की जानकारी देकर पौधा लगाने की अपील की।  विधायक ने ने कोदो, कुटकी, मझरी, सावा आदि भी लगाए जाने के लिए प्रेरित किया।

विधायक ने बहरासी स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बढ़ावा देने व  पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वृक्षों को लगाने तक ही अपनी जिम्मेदारी ना समझी जाए, बल्कि वृक्षों को संरक्षित कर उनकी देखभाल भी करना जरूरी है, तभी वृक्षारोपण कार्य सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि वृक्षों से ही मानव जीवन जुड़ा हुआ है।

विधानसभा क्षेत्र के सुदूर वनांचल क्षेत्र भरतपुर के दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रवास के पहले दिन विधायक ने भरतपुर विकासखंड के ग्राम चुटकी में पहुंच कर डायवर्सन का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  इस अवसर पर सांसद प्रातिनिधि रविप्रताप सिंह, रामप्रकाश मानिकपुरी, अवधेश सिंह, छोटेलाल वर्मा, विधायक प्रातिनिधि अंकुर सिंह, प्रीतम सिंह महेश नापित, रामकृपाल केंवट,केवट, विनीत सिंह, उपेंद्र द्विवेदी, देवेंद्र पांडेय, संजीव गुप्ता, अमित गुप्ता सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news