कोरिया

कोरोना टीकाकरण दल से गाली-गलौज, रेप की धमकी, बीएमओ को पत्र
30-Jun-2021 10:41 PM
कोरोना टीकाकरण दल से गाली-गलौज, रेप की धमकी, बीएमओ को पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 30 जून। कोरोना टीकाकरण के दौरान टीका दल जो डोर टू डोर पहुंच कर टीकाकरण का कार्य करने में जुटे हुए है, उन्हे ग्रामीण ना सिर्फ फटकार लगा रहे बल्कि गाली-गलौज और मारने पर उतारू है। ग्रामीण टीका लगाने को तैयार नहीं है, जिसके कारण उन्हें टीकाकरण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि महिला आरएचओ को रेप करने तक की धमकी दी जा रही है जिसे लेकर सोनहत विकासखंड के स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा बीएमओं को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया है।

स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने पत्र में बताया है कि उनके द्वारा डोर टू डोर टीकारण करने के दौरान कई गांवों में कुछ लोगों द्वारा गाली गलौज मारपीट करने की धमकी दी जा रही है और ऐसी स्थिति में पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नही करायी जाती तब तक वे डोर टू डोर टीकाकरण कार्य नहीं करेंगे। इस दौरान सिर्फ निर्धारित केंद्र में ही टीकाकरण कार्य किया जायेगा।

बीएमओं को सौंपे अपने शिकायत पत्र में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत द्वारा सौंपे गये शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि कोविड 19 टीकाकरण में ग्रामों में डोर टू डोर टीकाकरण के दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा गाली गलौज, हाथापाई जान से मारने की धमकी के साथ महिला आरएचओं को रेप करने की धमकी दी जा रही है। ऐसी स्थिति में डोर टू डोंर टीकाकरण करना संभव नही है। कर्मचारियेां ने अपने शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि प्रोटोकाल में डोर टू डोर टीकाकरण करने का उल्लेख नहीं है। टीकाकरण कर्मचारियों के साथ जिस तरह का दुर्यवहार किया जा रहा है एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही एवं रेप करने की धमकी दी जा रही है उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की भी मांग की गई।

जानकारी के अनुसार टीकाकरण दल को कुछ जगहों पर मारने हेतु दौड़ाए जाने की भी शिकायते मिल रही है। पर्याप्त सुरक्षा नही होने के कारण टीकाकरण दल डोर टू डोर टीकाकरण करने में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है।

बीएमओ सोनहत को सौंपे गये शिकायत पत्र में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों ने यह भी उल्लेख किया है कि डोर टू डोर टीकाकरण करने से वैक्सीन का रख रखाव ठीक से नही हो पाता एवं वैक्सीन के खराब होने की संभावना बना रहता है जिससे वैक्सीन हितग्राहियों के साथ एईएफआई हो सकता है जिसे ध्यान में रखते हुए डोर टू डोर टीकाकरण न करके टीकाकरण सेशन साईट में करना उचित रहेगा।

सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा बीएमओ को दिए शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि टीकाकरण निर्धारित समय 5 बजें से ज्यादा तक कराया जा रहा है जिससे ऑनलाईन इंट्री नहीं हो पाता है एवं टीकाकरण कमरेज पोर्टल पर कम दिखाई देता है। हमें विभाग द्वारा भी इंट्री करने हेतु बाध्य किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news