कोरिया

रियासतकालीन गेज पुल के निर्माण की तैयारी शुरू
03-Jul-2021 6:53 PM
रियासतकालीन गेज पुल के निर्माण की तैयारी शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 3 जुलाई। कोरिया जिला मुख्यालय में बने रियासतकालीन गेज पुल के नव निर्माण की तैयारी बैकुंठपुर विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव की पहल पर शुरू हो चुकी है। इसके साथ 8 अन्य बड़े पुलों के नव निर्माण का भी रास्ता खुलता नजर आ रहा है। जिसमें से 4 पुल के निर्माण की कागजी प्रक्रिया जारी है।

इस संबंध में बैकुंठपुर विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव का कहना है कि हमें दूरगामी सोच के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है, जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में जिले भर से लोगों का आना-जाना लगा रहता है, संकरी और रियासतकालिन पुलों को अब बदलने की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है, सभी पुलियाओं को बड़े पुल में तब्दील किया जाएगा, हमने प्रस्ताव भेजा था और अब नव निर्माण की प्रक्रियाएं जारी है। जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव और बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव विकास कार्यों को अमलीजामा पहना रही हैं। बैकुंठपुर में 300 बिस्तरीय नवीन जिला अस्पताल के बाद मुख्य मार्गों पर पडऩे वाले बड़े पुलों के नवीनीकरण के कार्यों की स्वीकृति दिलाने का प्रयास शुरू किया।

 उन्होंने बैकुुंठपुर स्थित रियासतकालीन गेज पुल का नव निर्माण, बैकुंठपुर बिलासपुर मार्ग के ग्राम सलका के पहले झुमका नाले के संकरे पुल पर नए बड़ा पुल निर्माण, चेर और सलका के बीच पडऩे वाली झुमका नाले पर भी पुल निर्माण कार्य, धनुहर नाला पर हादसों के पुल पर नए पुल का नव निर्माण, चिरमी पटमा मार्ग पर गेज नदी पर पुल का नव निर्माण, गढ़तर बोदराडंाड मार्ग पर लोहंदिया नाले पर नए पुल कस निर्माण, सरईगहना जामपानी मार्ग पर तुमपानी नाले पर नए पुल का निर्माण कार्य, तामडांड से कोडांगी पहुंच मार्ग नउआ नाले पर पुल निर्माण  की स्वीकृति की पहल की, जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री का साथ मिला और सभी पुलों के नव निर्माण की स्वीकृति मिल गई। इन 9 पुलों की अनुमानित लागत 30 करोड़ बताई जा रही है, जो वर्ष 2021-22 में 6 करोड़ 10 लाख, वर्ष 2022-23 में 12 करोड़ 20 लाख और 2023-24 में 12 करोड़ 20 रू राशि की मांग की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news