कोरिया

पाईपलाईन विस्तार, पुरानी क्षतिग्रस्त, 4 दिन से पेयजल आपूर्ति ठप
03-Jul-2021 9:02 PM
 पाईपलाईन विस्तार, पुरानी क्षतिग्रस्त, 4 दिन से पेयजल आपूर्ति ठप

बैकुंठपुर, 3 जुलाई। बरसात शुरू होने के बाद फिर से नगर पालिका द्वारा जल आवर्धन योजना के तहत पेयजल सप्लाई करने के लिए पाईपलाईन विस्तार का कार्य जारी है। सडक़ किनारे और खोदे गए गड्ढों से पुरानी पाईप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे बीते 4 दिन से पेयजल ठप हो चुका है और पानी सडक़ पर बह रहा है।

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में इन दिनों सडक़ की खुदाई कर जल आवर्धन योजना की पाइप लाइन विस्तार का कार्य जारी है। ठेेकेदार पाईप डालने के बाद खोदे गये गड्ढों को मिट्टी से भर कर औपचारिकता पूरी कर रहा है। लेकिन बरसाती पानी के कारण मिट्टी नीचे धंस कर उक्त स्थल पर गढ्ढे बना दे रहे हैं, जिससे कि सडक़ किनारे बने गड्ढों कं कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई वाहन चालक तो गड्ढों में फंस भी रहे है वहीं गड्ढा  दुर्घटना का कारण भी बन रहा है।

फव्वारा चौक के पास सडक़ किनारे खोदे गये गढ्ढे पाटने के बाद जब वर्षा हुई तो गड्ढा धंस गया और उक्त स्थल पर गड्ढे बन जाने के कारण आवागमन खतरनाक हो गयी, जिसके बाद नपा द्वारा पुन: उपर मिट्टी डालकर बराबर किया गया। इस तरह की समस्या एनएच 43 पर कई स्थानों पर है जहां पर संभलकर नहीं चले तो दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। घड़ी चौक पर भी इसी तरह का हाल है। वही जहां पर दुकान संचालित हो रही है वहां पर दुकान संचालकों पर धंसी मिट्टी को बराबर करा दिया गया है जिससे दुकानों के सामने दिक्कत नहीं है। 

 गौरवपथ की चल रही खुदाई

नपा द्वारा पाईप लाईन विस्तार के लिए अभी कुछ दिनों से गौरवपथ के किनारे सडक की खुदाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार लगभग दो वर्ष पूर्व ही लाखों खर्च कर गौरव पथ सडक का मरम्मत कार्य कराया गया जिससे कि गौरवपथ की सडक़ शहर की अन्य क्षेत्र की सडक़ों की अपेक्षा में चौड़ी व अच्छी हालत में रही लेकिन पाईप लाईन बिछाये जाने के कारण गौरवपथ सडक़ की खुदाई  की जा रही है। इस दौरान एक ओर आवाजाही प्रतिबंधित कर दिया जाता है और डिवाईडर के दूसरे ओर से लोगों का आना-जाना हो रहा है। यदि गौरवपथ मरम्मत के पूर्व ही पाईप लाईन विस्तार कर दिया जाता तो आज गौरवपथ की खुदाई करने की आवश्यकता नही होती।

जगह जगह पाईप लाईन फूटे, बर्बाद हो रहा पेयजल

पेयजल की पाईप लाईन विस्तार करने के दौरान पूर्व में बिछाये गये पाईप लाईन भी क्षतिग्रस्त हो रही है जिससे कि कई जगहों से पुरानी पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी है जिसका सुधार कार्य पर भी त्वरित ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके कारण जगह जगह से टूटी पाईप लाईन से पेयजल बर्बाद हो रहा है। कई दिन तक कुछ जगहों पर पुरानी पेयजल सप्लाई पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने के कारण दोनों समय लगातार पेयजल की बर्बादी हो रही है।

पेयजल आपूर्ति हो रही बाधित

इन दिनों नई पाईप लाईन विस्तार करने का कार्य प्रतिदिन जारी है जिससे कि पुरानी पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी है और पानी लगातार बह रहा है दूसरी ओर इसके चलते कुछ कालोनियों के घरों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है जिसके चलते लोगों केा प्रतिदिन दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार अभी जिला अस्पताल के पास गौरवपथ की खुदाई कर नई पाईप लाईन विस्तार किया जा रहा है जिसके चलते पुलिस लाईन कॉलोनी, प्रेमाबाग कॉलोनी तथा गढेलपारा क्षेत्र में पेयजल सप्लाई पाईप के क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों के घरों तक पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है जिसे लेकर प्रतिदिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news