कोरिया

ताम्रध्वज पहुंचे कोरिया, पूर्व वित्तमंत्री सिंहदेव की समाधि पर दी श्रद्धांजलि
04-Jul-2021 6:36 PM
ताम्रध्वज पहुंचे कोरिया, पूर्व वित्तमंत्री सिंहदेव की समाधि पर दी श्रद्धांजलि

6 करोड़ 78 लाख के कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 4 जुलाई।
राज्य के गृह, जेल व लोनिवि मंत्री तथा कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू 4 जुलाई को एक दिवसीय कोरिया जिला मुख्यालय पहुंचे। 
वे सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड में उतरे, जहां पर उनका स्वागत संसदीय सचिव व बैकुण्ठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, मनेंद्रगढ़ जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, विधायक प्रतिनिधि रामकृष्ण साहू, महेश साहू, व साहू समाज के कई पदाधिकारी सहित अन्य लोगों ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्याम धावड़े, जिला पंचायत सीईओ श्री दुदावत और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के साथ काफी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले प्रभारी मंत्री श्री साहू प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री स्व. डॉ. रामचंद्र सिंहदेव की समाधि स्थल पर जाकर दो मिनट का मौन रख कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत भी साथ रहीं। 

प्रभारी मंत्री ने कोरिया जिले में 6 करोड़ 77 लाख 98 हजार रूपये की लागत से 75 कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया। जिनमें से 4 करोड 3 लाख 47 हजार रूपये की लागत से 46 कार्यों का लोकार्पण एवं 2 करोड़ 74 लाख 51 हजार रूपये की लागत से 29 कार्यों का भूमिपूजन वर्चुअल किया गया। 

इसके बाद प्रभारी मंत्री ने कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के कलेक्टे्रट सभाकक्ष में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें जिले में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की गयी। इसी दिन दोपहर 1 बजे प्रभारी मंत्री ने जिला खनिज न्यास निधि की बैठक ली, साथ ही गृह जेल विभाग की समीक्षा बैठक भी ली गई।

इस दिन अपरान्ह प्रभारी मंत्री द्वारा बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत आनी में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके पश्चात सायं 4 बजे हेलीकॉप्टर से प्रभारी मंत्री रायपुर के लिए प्रस्थान किए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news