कोरिया

बहुप्रतीक्षित रेल लाइन परियोजना को पूरा करने राज्य सरकार से समन्वय स्थापित करें रेलमंत्री
05-Jul-2021 3:25 PM
बहुप्रतीक्षित रेल लाइन परियोजना को पूरा करने राज्य सरकार से समन्वय स्थापित करें रेलमंत्री

  सांसद ने लिखा रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र  
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 जुलाई।
कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर राज्य सरकार से समन्वय स्थापित कर चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेलवे लाईन विस्तारीकरण परियोजना का कार्य शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग की है।

सांसद ने अपने पत्र में कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरिया जिले का मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र उनका संसदीय क्षेत्र है, जिसके अंतर्गत नागपुर हॉल्ट चिरमिरी पाराडोल नई रेल लाइन निर्माण परियोजना की मंजूरी यूपीए सरकार में डॉ. चरणदास महंत तत्कालीन राज्यमंत्री द्वारा दिलाई गई थी, जिसमें 50 प्रतिशत केंद्र सरकार एवं 50 प्रतिशत राज्य सरकार की हिस्सेदारी थी। कुल परियोजना 242 करोड़ की है। विगत कई वर्षों से इस रेल परियोजना की मांग यहां के रहवासियों के द्वारा की जा रही है। इस रेल लाइन विस्तार से अनूपपुर-अंबिकापुर मुख्य रेलमार्ग से क्षेत्र के 2 बड़े आबादी वाले क्षेत्र चिरमिरी एवं मनेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग से जुड़ जाएंगे। 

सांसद महंत ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं रहवासियों की भावनाओं को दृष्टिगत करते हुए रेलमंत्री से राज्य सरकार से समन्वय कर शीघ्र ही बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना को पूर्ण कराए जाने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news