कोरिया

कम्यूनिटी पुलिसिंग पर होगा जोर, अवैध काम करने वालों पर रहेगी नजर
05-Jul-2021 6:46 PM
कम्यूनिटी पुलिसिंग पर होगा जोर, अवैध काम करने वालों पर रहेगी नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर 5 जुलाई।
मेरा पूरा जोर कम्यूनिटी पुलिसिंग पर होगा, लोगों को पुलिस के साथ जोडना है। अच्छे लोगों को साथ लाएगें, अवैध काम करने वालों पर नजर होगी, इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाटस्अप हो या फेसबुक उस पर अर्नगल टिप्पणी करने वालों पर उनकी खास नजर होगी। उन्होंने बडे सख्त अंदाज में कहा कि इस मामले में एक सिर्फ स्क्रीनशॉट उनके लिए काफी है, जिस पर वे कड़ी कार्रवाई करेंगे। उक्त बातें कोरिया जिले के नवपदस्थ एसपी संतोष कुमार सिंह ने पदभार संभालने के बाद प्रेस से रूबरू होकर कही।

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कम्यूनिटी पुलिसिंग से पुलिस की बेहतर छवि लोगों के बीच लाना चाहते है। लोगों को जोडने की पहल शुरू की जाएगी। उनकी अवैध कारोबारियों के साथ महिला एवं बाल अपराधों पर कडी नजर होगी, उन्होनें कहा कि सोशल मीडिया पर बकवास करने वालों पर कार्यवाही होगी, बेवजह की पोस्ट, अनाप शनाप लिखने वाले हो या सोशल मीडिया में महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले हो, एक स्क्रीनशॉट चाहिए, उस पर कडी कार्यवाही होगी। साईबर अपराध को लेकर उन्होनें कहा कि लोगो ंको इसके लिए जागरूक करेंगे, इस मामले में अपराधी भी काफी हाईटेक हो गए है, हम लोग भी ऐसे अपराधियों को पकडने में पीछे नहीं है परन्तु अभी भी काफी कमी है, जैसे फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे है, हम फेसबुक से उक्त आईडी को ब्लाक तो करवा देते है, पर अब ऐसे लोगों पर भी कार्यवाही होगी। साइबर क्राइम के जरिए नए नए अपराध सामने आ रहे है जो पुलिस के लिए चुनौति से कम नहीं है। इसके अलावा उन्होनें रायगढ पुलिस अधीक्षक रहते हुए तीन तीन बार इंद्रधनुष एवार्ड मिलने के अपने अनुभव साझा किए, उनके द्वारा महासमुंद और रायगढ में बनाए वर्ल्ड रिकार्ड की जानकारी दी, इसके अलावा उन्होने बताया कि किस तरह से उडीसा के केबिनेट मंत्री के द्वारा एक महिला और उसकी पुत्री की बेरहमी से की हत्या के मामले उनकी पुलिस टीम ने मामले को उजागर करने में सफलता पाई, जिसके बाद आज तक उक्त विधायक को बेल नहीं मिल सकी है।

गौरतलब है कि 2011 बैच के आईपीएस संतोष कुमार सिंह मूलत: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले है, उनकी प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय और बीएचयू से ग्रैज्यएट किया, बीएचयू के वो गोल्ड मैडलिस्ट छात्र रह चुके है। उन्होनें मास्टर डिग्री जेएनयू से ही और फिलहाल सयुक्त राष्ट्र संघ के शांति प्रयास विषय पर पीएचडी कर रहे है। उनकी पहली पदस्थापना दुर्ग जिले में सीएसपी के पद पर हुई, डेढ वर्ष बाद उन्होनें नक्सल आपरेशन सुकमा में काम किया, पहली बार वर्ष 2016 में उन्हें एसपी कोंडागांव बनाया गया, 1 वर्ष बाद उन्हें नारायणपुर एसपी और फिर वहां से महासमुंद जिले के एसपी के पद पर पदस्थ रहे, लगभग पौने 2 साल यहां रहने के बाद उन्हे रायगढ जिले के एसपी के पद पर पदस्थ किया गया, 23 महिने के बेहद उपलब्धियों भरे उनके कार्यकाल के बाद कोरिया जिले के एसपी के पद पर पदस्थ किया गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news