कोरिया

अवैध कारोबार पर होगा पुलिस का सख्त पहरा - एसपी
08-Jul-2021 6:37 PM
अवैध कारोबार पर होगा पुलिस का सख्त पहरा - एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
मनेन्द्रगढ़, 8 जुलाई।
अपराधियों में खौफ व आम जनता में पुलिस का डर समाप्त करना पहली प्राथमिकता होगी साथ ही सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी करने वालों पर भी पुलिस की पैनी निगाह होगी।

उक्त बातें नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मनेंद्रगढ़ में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अवैध कार्यों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जुआ, सट्टा, कबाड़, शराब एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी आदि अवैध कारोबार पर पुलिस का सख्त पहरा होगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही संंबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारियों को भारी पड़ेगी। वहीं महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में विवेचना में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने सोशल मीडिया पर अनर्गल और अश्लील पोस्ट करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था के संबंध में उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। मनेंद्रगढ़ में जर्जर पुलिस आवास से पुलिस कर्मियों को हो रही परेशानियों के संबंध में उन्होंने कहा कि यह समस्या भी शीघ्र दूर होगी। प्रेस वार्ता के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पूरे शहर का भ्रमण किया और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news