कोरिया

विधायक कमरो की पहल पर पुल-पुलिया सहित सडक़ के लिए 40 करोड़ मंजूर
09-Jul-2021 5:37 PM
विधायक कमरो की पहल पर पुल-पुलिया सहित सडक़ के लिए 40 करोड़ मंजूर

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 जुलाई।
भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की पहल पर क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित 7 विकास कार्यों हेतु 40 करोड़ 33 लाख 12 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिलने पर विधायक ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं सांसद ज्योत्सना महंत के प्रति आभार व्यक्त किया है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड रायपुर द्वारा जारी आदेश के तहत् घुटरा से मुसरा पहुँच मार्ग निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित 6 करोड़ 9 लाख 94 हजार, केल्हारी चौक से मध्यप्रदेश सीमा तक सडक़ निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित 2 करोड़ 19 लाख 68 हजार, रजौली खोडरी से बदरा मार्ग निर्माण पुल-पुलिया सहित 7 करोड़ 81 लाख 49 हजार, विक्रमपुर कर्री पोड़ी मार्ग निर्माण पुल-पुलिया सहित 9 करोड़ 15 लाख 38 हजार, मथमौरा से भैसुन नदी तक सडक़ निर्माण पुल-पुलिया सहित 7 करोड़ 52 लाख, भगवानपुर से चांगदेवी पहुँच मार्ग निर्माण पुल-पुलिया सहित  4 करोड़ 18 लाख 46 हजार एवं जनकपुर बायपास मार्ग निर्माण हेतु 3 करोड़ 35 लाख 78 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

पक्की सडक़ से कई बुनियादी सुविधाएं होंगी सहज
विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि जहां पक्की सडक़ों का अभाव है उन क्षेत्रों में बारिश के मौसम में स्थिति और भी बिगड़ जाती है जब पक्के सडक़ विहीन पहुंच मार्ग दलदल में तब्दील हो जाया करते हैं, जिन पर लोगों का चलना तक दूभर हो जाता है, लेकिन प्रशासकीय स्वीकृति के उपरांत पक्की सडक़ों का जाल बिछने से जहां आवागमन सहज सरल होगा वहीं सार्वजनिक वितरण प्रणाली का सुचारू संचालन होगा एवं लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news