कोरिया

जमकर हुई बारिश, घरों में घुसा पानी, खेती-किसानी शुरू
09-Jul-2021 6:18 PM
जमकर हुई बारिश, घरों में घुसा पानी, खेती-किसानी शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर,  9 जुलाई।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के नगर पलिका क्षेत्र में बीती रात हुई तेज बारिश से कई घरों में 2 से 3 फीट पानी घरों में घुस गया। जिसके कारण लोगों का काफी सामान खराब हो गया, कुछ ने रात में अपना घर छोड़ दूसरे के घर में रात काटी। वहीं नगर पालिका प्रशासन ऐसे लोगों की किसी भी प्रकार की मदद के लिए आगे नहीं आया।

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में रात में काफी तेज बारिश हुई जो सुबह तक बूंदाबांदी में बदल गई। सिर्फ रात में 11.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश से सडक़ें बड़ी बड़ी नालियों में तब्दील हो चुकी थी, तो शहर के डबरीपारा के कुछ घरों में पानी भर गया। जिसके कारण घरों मे रखा काफी सामान खराब हो गया। डबरीपारा निवासी देवेन्द्र के घर जब पानी घुसा और काफी सामान खराब हो गया तो उन्होने इसका वीडियो बनाकर लोगों को इसकी जानकारी दी, 

उन्होंने बताया कि उनके घर में 2 से 3 फीट तक पानी घुस जाने से उनके घर रखे दो कूलर, 1 फ्रीज, 1 लैपटाप, 1 मोबाइल, रजाई गद्दा के साथ काफी मात्रा में राशन खराब हुआ है, वे अपने परिवार को लेकर कुडेली रिश्तेदार के घर आकर रात काटी है। सुबह वो अपने घर पहुचें है। वहीं उनेके साथ वही ंके निवासी राजेश नागवानी के घर भी बारिश का पानी घुस गया उनके यहां भी काफी सामान खराब हुआ है।

किसान जुटे खेती में
जून माह की शुरूआत से 15 जून तक काफी मात्रा में बारिश हुई, जिसके कारण किसान खेती के लिए थरहा तक नहंी लगा पाए थे, उसके कुछ दिन बारिश में थोड़ी कमी आई तो किसानों ने थरहा लगाया और अब किसान खेती के कार्य मे ं जुट चुके हैं, लगभग खेतों में रोपा लगाते महिलाए और बालिकाएं जुटी हुई है। बैकुंठपुर और उसके आसपास हुई बारिश से किसानों मेंं उत्साह देखा जा रहा है। ज्यादातर किसान सुबह से शाम तक खेतों में नजर आ रहे है।

अब तक 274 मिमी हो चुकी है बारिश
कोरिया जिले में अब तक बारिश बीते वर्षों  के मुकाबले ठीक हो रही है, 22 जून 2021 से 7 जुलाई 2021 के बीच बारिश में थोडी कमी आई, जो किसानो के लिए उनके खेतों की दुरूस्त करने के लिए बहुत जरूरी था, पर अब आगे खेतों को पानी चाहिए।  वहंी कल सिर्फ बैकुंठपुर में 11.9 और मनेन्द्रगढ़ में मात्र 1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बाकि ही तहसीलों में बारिश नहीं हुई। बीते 10 वर्षों में कोरिया जिले का 222 मिमी बारिश का औसत  है, जबकि इस वर्ष 274 मिमी बारिश अभी तक हो चुकी है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news