कोरिया

शराब जब्त, 6 गिरफ्तार
12-Jul-2021 6:27 PM
शराब जब्त, 6 गिरफ्तार

बैकुंठपुर, 12 जुलाई। कोरिया जिले मेें नवपदस्थ एसपी संतोष कुमार सिंह की पदस्थापना के बाद अवैध शराब विक्रेताओं पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। लगातार कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में पुलिस के प्रति भय भी देखा जा रहा है। चार थानों की पुलिस ने की शराब जब्त करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पोड़ी पुलिस ने नरवदिया पनिका (45) निवासी प्रेमनगर पोड़ी के कब्जे से अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन कर ले जाते 2 लीटर कीमत 300 रू जब्त किए।
खडग़वां पुलिस को पेट्रोलिंग जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि दुबछोला निवासी जीवन सिंह एक बिना नंबर की बाइक  में अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन कर बिक्री हेतु बसोरपारा ले जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी खडग़वाँ द्वारा एक टीम बनाकर घेराबंदी रेड कार्यवाही कर उक्त आरोपी के पास से हाथ भट्टी का बना महुआ शराब 13 लीटर कीमती करीब 1560 रू को जब्त कर आरोपी जीवन सिंह के  विरुद्ध  धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

 पुलिस सहायता केंद्र बचरापोड़ी थाना खडग़वां द्वारा दौरान पेट्रोलिंग के सूचना मिली कि ग्राम बचरा पोड़ी निवासी शिवपूजन कुम्हार अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री के लिए बचरा पोड़ी ला रहा है। सूचना पर पुलिस के. द्वारा टीम बनाकर घेराबंदी रेड कार्यवाही कर आरोपी के पास से 4 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब कीमती करीब 400 रू को जब्त कर आरोपी की विरुद्ध आबकारी एक्ट धारा 34(1)(क) के तहत कार्रवाई की।

 बैकुंठपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नरकेली में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। जिस पर थाना बैकुंठपुर के द्वारा छापा मार कर आरोपी लल्ली पनिका से अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब 3 लीटर  कीमती 400 रू को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

चरचा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फूलपुर जाबरपारा से इंन्द्रकुमार को पकडक़र हाथ भ_ी की बनी महुआ शराब 3 लीटर कीमती करीब 300 रूपये और बिशुनपुर रेडी भावना का मार्टनि तिग्गा के कब्जे से 3 लीटर अवैध हाथ भट्ठी से बना महुआ शराब कीमती करीब 300 रूपये का मिला। अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news