कोरिया

अंबिकापुर से आर्किटेक्ट बुलाकर नपाध्यक्ष ने बनाई विकास की कार्ययोजना
14-Jul-2021 5:20 PM
अंबिकापुर से आर्किटेक्ट बुलाकर नपाध्यक्ष ने बनाई विकास की कार्ययोजना

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 जुलाई।
नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष प्रभा पटेल अंबिकापुर से आर्किटेक्ट बुलाकर विकास कार्यों की कार्ययोजना बनाने में जुट गई हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल मंगलवार को अंबिकापुर से बुलाए गए आर्किटेक्ट एवं नगर पालिका इंजीनियर पवन साहू, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, पार्षद राजू यादव, श्यामसुंदर पोद्दार, गरीब राम व अन्य के साथ सबसे पहले स्टेशन रोड राजस्थान भवन के पास स्थित नपा के शॉपिंग कॉम्पलेक्स पहुंचीं, जहां उन्होंने कॉम्पलेक्स की स्थिति देखकर चिंता जताई और उसमें क्या बेहतर किया जा सकता है आर्किटेक्ट से राय-मशविरा कर कार्य योजना बनाने हेतु इंजीनियर को निर्देशित किया। शॉपिंग कॉम्पलेक्स में ग्राउंड फ्लोर में महिला जिम बनाने और सेकेंड फ्लोर में नगर पालिका के कर्मचारियों को आवास बनाने पर जोर दिया गया। शॉपिंग कंपलेक्स की आवंटित दुकानों को भी व्यवस्थित करने की बात कही गई। इसके बाद नपाध्यक्ष ने भूपेंद्र क्लब एवं सांस्कृतिक भवन का निरीक्षण कर आर्किटेक्ट को बेहतर कार्य योजना बनाने की बात कही।

इस दौरान नपाध्यक्ष ने कहा कि डेढ़ साल का कार्यकाल उनका कोरोना में निकल गया, जिसकी वजह से शहर में उनके द्वारा कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया जा सका है। अब जबकि कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है तो उनकी मंशा है कि शहर में विकास के कार्य हों। साथ ही कहा कि शहर को साफ-सुथरा  व सुंदर बनाने की दिशा में तेज गति से कार्य किया जाएगा। महिला मंडल के पास की जमीन पर शहर का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बनाने की कार्य योजना बनाई जा रही है जिसके लिए आर्किटेक्ट को जगह दिखाया गया है वहीं भूपेंद्र क्लब में सर्वसुविधायुक्त टाउन हॉल बनाने पर भी कार्ययोजना बनाई जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news