कोरिया

शिक्षकों की मांग को लेकर विधायक कमरो ने सौंपा मुख्यमंत्री को पत्र
15-Jul-2021 5:52 PM
शिक्षकों की मांग को लेकर विधायक कमरो ने सौंपा मुख्यमंत्री को पत्र

छत्तीसगढ़ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 15 जुलाई।
जनघोषणा पत्र में उल्लेखित शिक्षक (एलबी) संवर्ग के क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति एवं पुरानी पेंशन मांगों के संंबंध में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरिया द्वारा सौंपे संदर्भित पत्र का हवाला देते हुए विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने एसीएस के लिए मार्क कर दिया है। इस पर शिक्षकों ने विधायक कमरो व प्रदेश के मुखिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रांतीय निकाय के आह्वान पर जारी जनघोषणा पत्र में उल्लेखित विषयों की पूर्णता को लेकर प्रदेश के समस्त 90 विधायकों को संघ की समस्त विधानसभा में पूर्व से विद्यमान जिला इकाइयों एवं विकासखंड इकाइयों द्वारा ज्ञापन देकर ध्यानाकर्षण कराते हुए आगामी विधानसभा के मानसून सत्र में भी विषयों को उठाने के लिए अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान प्रदेश के विधानसभा क्रमांक 1 विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो को भी जनकपुर भरतपुर विकासखंड इकाई छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने प्रत्यक्ष रूप से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था। 

ज्ञापन में उल्लेखित विषयों एवं जनघोषणा पत्र में भी उल्लेखित होने की वजह से विधायक कमरो ने तत्काल ज्ञापन के संदर्भ में मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए मांगो के समर्थन में अपनी तरफ से पत्र प्रस्तुत किया। विधायक के पत्र पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसीएस के लिए मार्क कर दिया है। 

टीचर्स एसोसिएशन जनकपुर इकाई का कहना है कि विधायक कमरो के द्वारा शिक्षकों की मांगों को लेकर जिस तरह की तत्परता उसकी पूर्णता को लेकर दिखाई गई वह शिक्षकों के प्रति उनके अपनत्व एवं उनकी सहानुभूति को दर्शाता है साथ ही उनकी शिक्षकों की मांग के प्रति अपार समर्थन को भी जताता है। अब शिक्षकों ने क्रमोन्नति एवं वेतन विसंगति सहित पुरानी पेंशन की मांग को लेकर भी विधायक से आशा जताई है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news