कोरिया

पहली बार बिजली से रोशन होगा खोंगापानी का सहवानी और बर टोला
19-Jul-2021 6:50 PM
पहली बार बिजली से रोशन होगा खोंगापानी का सहवानी और बर टोला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 जुलाई।
देश की आजादी के इतने बरस बाद भी बिजली जैसी बुनियादी सुविधा के लिए तरस रहे नगर पंचायत खोंगापानी के सहवानी टोला और बर टोला के लोगों को अब बड़ी राहत मिलने जा रही है। वार्ड पार्षद की पहल और क्षेत्रीय विधायक का प्रयास सफल होने जा रहा है। विभाग की मानें तो एक माह के भीतर यहां बिजली पहुंचा दी जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत नगर पंचायत खोंगापानी वार्ड क्र. 13 के सहवानी टोला में करीब 50 और बर टोला में 25 से 30 घर बिजली जैसी बुनियादी सुविधा के लिए मोहताज हैं। यहां देश की आजादी के 73 साल गुजर जाने के बाद भी बिजली नहीं पहुंच पाई है। बिजली के लिए यहां के रहवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कई बार आवाज उठाई। शासन-प्रशासन को पत्राचार भी किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 

सहवानी टोला और बर टोला के लोग बिजली नहीं होने से अपनी अनगिनत परेशानियां बयां करते हैं। बरटोला के प्यारे लाल सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी बताते हैं कि बिजली नहीं होने की वजह से वे रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले टीवी, पंखा एवं अन्य जरूरी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। यहां तक कि मोबाइल चार्ज करने के लिए उन्हें दूसरे वार्ड में जाना पड़ता है। 

वहीं सहवानी टोला में रहने वाले मनोज प्रजापति बताते हैं कि बिजली नहीं होने की वजह से बरसात के मौसम में रात्रि में जहरीले जीव-जंतुओं का भय बना रहता है। सबसे ज्यादा असर बच्चों की पढ़ाई पर होता है। 

सहवानी टोला के ही शिवप्रसाद केंवट एवं श्री निवास विश्वकर्मा कहते हैं कि बिजली की कमी से उनके जीवन में भी अंधेरा छाया हुआ है। सभी ने कहा कि वर्षों के इंतजार के बाद अब उनके घर तक बिजली पहुंचने जा रही है तो यह उनके लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है। इसके लिए वे विधायक गुलाब कमरो और वार्ड पार्षद कमलभान चौधरी के आजीवन आभारी रहेंगे, जिनके अथक प्रयासों से उनके घर-आंगन बिजली से रोशन होंगे। एक तरह से उनके जीवन का अंधकार छंटने जा रहा है।

विधायक और पार्षद का सार्थक प्रयास
वार्ड क्र. 13 के पार्षद कमलभान चौधरी बताते हैं कि दशकों से अंधकार में जीवनयापन कर रहे खोंगापानी के सहवानी टोला और बर टोला वासियों की समस्या को देखते हुए 2 साल पहले उन्होंने भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो से बिजली सुविधा की मांग की थी। बहुप्रतीक्षित मांग को विधायक ने गंभीरता से लिया और उनके अथक प्रयास से अधोसंरचना मद से बिजली के लिए 20 लाख की मंजूरी प्रदान की गई। 

शासन द्वारा स्वीकृति प्राप्ति पश्चात बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता मनेंद्रगढ़ के 11 जुलाई 2019 के मांग पत्र पर 19 लाख 2 हजार 546 रूपए नगर पंचायत खोंगापानी द्वारा 20 मई 2020 को विभाग को भुगतान किया गया, लेकिन 11 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी सहवानी टोला में ट्रांसफार्मर एवं विद्युत पोल विस्तार कार्य नहीं कराए जाने पर उन्होंने कलेक्टर से इसकी शिकायत कर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की थी। साथ ही विधायक को भी शिकायत पत्र की प्रतिलिपि प्रेषित की थी, जिस पर विधायक ने गंभीरता दिखाई और विभाग को शीघ्र इस दिशा में कार्य करने के लिए निर्देशित किया। आज उनके प्रयासों से बिजली के खंभे गिरा दिए गए हैं, जिससे वर्षों से बिजली जैसी मूलभूत सुविधा की कमी से जूझ रहे यहां के लोगों में आशा का संचार हुआ है।

एक माह के भीतर बिजली की सुविधा
अंबिकापुर के बिजली ठेकेदार संतोष सोनी ने बताया कि खंभा गिर गया है जिसे लगाने की तैयारी की जा रही है। गेंग के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं स्टाफ अरेंज कर रवाना कर रहे हैं। एक माह के भीतर सहवानी टोला व बर टोला में बिजली की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।

क्षेत्र का होगा समग्र विकास - विधायक
सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो कहते हैं कि कोई भी क्षेत्र जहां सडक़, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधा न हो, वह अक्सर विकास की मुख्य धारा से कटा रहता है। खोंगापानी के सहवानी और बर टोला में बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। क्षेत्र का समग्र विकास होगा। यहां के रहवासियों को शासन की सभी महती योजनाओं का प्राथमिकता से लाभ दिलाया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news