कोरिया

चिरमिरी में निवास-जाति-आय प्रमाण पत्र बनना शुरू
21-Jul-2021 6:32 PM
चिरमिरी में निवास-जाति-आय प्रमाण पत्र बनना शुरू

मनेंद्रगढ़ विधायक ने लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 21 जुलाई।
राज्य शासन के आदेश पर हर जिले की तरह अब कोरिया जिले के साथ नगर निगम चिरमिरी में भी स्थानीय लोगों की सबसे जटिल समस्या की सुनवाई और उसका त्वरित निराकरण  का शुभारंभ किया गया, जिसकी स्वयं जानकारी लेने मनेंद्रगढ़ विधानासभा के विधायक डॉ.विनय जायसवाल पहुंचे और उपस्थित लोगों से जानकारी लेते हुए उनकी समस्या का त्वरित निराकरण किया। 

उल्लेखित है कि राज्य सरकार से बीते दिवस हुए आदेश पर पुरे प्रदेश में अर्बन क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचल तक के लोगों को अब शासकीय कार्यालयों का चक्कर काटने की जरुरत और होने वाली परेशनियों से निजात दिलाते हुए इस बड़ी समस्या से त्वरित निराकरण करने की पहल करते हुए अलग-अलग दिन और अलग अलग समय में शिविर लगा कर उन्हें इस समस्या से निजात दिलाई जा रही है एवं बने हुए प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों ने एक अलग ही खुशी मिल रही है जिससे लोग राहत की सांस ले रहे है । 

इसी तारतम्य में सोमवार को विधायक डॉ.जायसवाल ने स्थानीय हल्दीबाड़ी के शासकीय माध्यमिक स्कुल में एक दिवसीय शिविर का शुभ आरंभ करते हुए उपस्थित लोगों को उनका निवास प्रमाण पत्र.जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र.का वितरण किया और लोगों को इसका बड़ चढ़ कर लाभ लेने की सलाह दी। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीएम पीबी, खेस, तहसीलदार विभोर यादव, प्रधान आचार्य एस बघेल. वार्ड पार्षद सन्नी चौथा, लल्लू इकराम खान, रज्जाक खान, एल्डरमैन उमा शंकर अलगमकर, दिनेश यादव, बलदेव दास, शाबिर खान, राजा मुखर्जी सहित स्थानीय वार्ड वासी उपस्थित रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news