कोरिया

ढाब तुमाड़ी के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित
22-Jul-2021 7:08 PM
ढाब तुमाड़ी के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित

   काम नहीं, टंकी गायब, नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 22 जुलाई। कोरिया जिले के जनपद पंचायत भरतपुर अंतर्गत आज भी कई गांवों में लोगों को कई तरह की परेशानियों के बीच में जीवनयापन करना पड़ रहा है। यहां के गांवों में पीने के पानी की समस्या के साथ उनके पास मनरेगा के तहत काम का अभाव है, वहीं उनकी सुध लेने कोई न आता है और न ही सरकारी योजनाओं को लाभ उन तक पहुंच पा रहा है। इस संबंध में पीएचई एसडीओ जयंत चंदेल का कहना है कि मैं फिल्ड में जाऊंगा, जहां-जहां पेयजल समस्या है वहां ठीक करने का प्रयास करूंगा।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिला मुख्यालय से लगभग 225 किमी दूर जनपद पंचायत भरतपुर के ग्राम पंचायत कसौडा के आश्रित ग्राम ढाबतुमाड़ी स्थित है। यहां पहुंचने के लिए पहले जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से 156 किमी जनकपुर, वहां से 35 किमी दूर कोटाडोल मार्ग पर स्थित रांपा पहुंचकर 34 किमी दूर बडग़ांवकला पहुंचना पड़ता है, वहां से 12 किमी दूर स्थित है ढाबतुमाड़ी गांव। यहां के ग्रामीणों को मनरेगा के तहत काम भी निर्धारित दिनों तक नहीं मिलता, जिसके कारण यहां के ग्रामीण खेती किसानी का कार्य करने के बाद कुछ काम ही नहीं मिल पा रहा है। जबकि मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को अपने ही क्षेत्र में निश्चित दिन तक का रोजगार देने की गारंटी दी गयी है।

ग्राम ढाब के ग्रामीणों ने बताया कि यहां रोजगार गारंटी का काम भी नहीं मिलता है। इस वर्ष सिर्फ एक काम भूमि समतलीकरण का आया था, जिसमें ग्राम के कुछ मजदूर काम किये थे। इसके बाद दूसरा कोई काम इस गांव क्षेत्र में नहीं खुला। इस तरह यहां के लोगों को काम भी नहीं मिल रहा है। वहीं ग्रामीण स्कूल के पास लगे तालाब का गहरीकरण के कार्य को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि कागजों में ही तालाब का गहरीकरण कर दिया गया है। जबकि गहरीकरण हुआ ही नहीं है, वहीं स्कूल में तार की फेंसिग और पोल लगे हुए हंै, जिससे कई बार बच्चों के साथ मवेशियों को हादसे का सामना करना पड़ा है।

अटल आवास का काम आधा अधूरा

ग्राम पंचायत कसौड़ा के आश्रित ग्राम ढाब में अटल आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किया गया है, लेकिन यहां जिन लोगों के नाम आवास स्वीकृत हुआ है उनमें से ज्यादातर के अटल आवास अधूरा पड़ा हुआ है। ग्रामीण राजाराम बताते हैं कि उनका आवास अब तक अधूरा है। हम अपनी समस्या बताएं तो किसे बताएं। हालांकि इस तरह की शिकायत जिले के किसी एक पंचायत की नहीं बल्कि जिले के अनेकों पंचायतों में प्रधानमंत्री अटल आवास योजना का यही हाल है। जिम्मेदार जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने की दिशा में ध्यान नहीं देते।

पेयजल की समस्या

ग्राम ढाबतुमाड़ी के ग्रामीणों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल नहीं है। वैसे तो यहां कई जगहों पर हैंडपंप है, जिनमें से ज्यादातर हैंडपंपों में लाल पानी निकलने की शिकायत है। ग्रामीण हैंडपंप से निकलने वाले लाल पानी को ही पीने को मजबूर हंै। इस तरह के जल का लगातार उपयोग करने से लोगों को कई तरह की बीमारियों से जकड़ सकते हंै। ग्राम ढाब के प्राथमिक स्कूल के पास सौर उर्जा चलित पानी टंकी निर्माण के नाम पर पाईप लगाकर चले गये, लेकिन यह पानी टंकी है ही नहीं, हैंडपंप महीनों से बिगड़ा पड़ा है, इसे सुधार करने अब तक कोई पहल नहीं की गयी। यदि यह सही हालत में रहता तो इससे गांव के लोगों को आसानी से शुद्ध पेयजल प्राप्त होता।

एक साल में कच्ची सडक़ की मुरूम बह गयी

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कसौड़ा अंतर्गत रूशनी से बघेल तक वन विभाग द्वारा मिट्टी मुरूम सडक़ निर्माण कार्य कराया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व वर्ष  2020 में उक्त कच्ची सडक़ बनायी गयी थी। आज एक वर्ष में ही कच्ची सडक़ पर डाली गयी मुरूम बह गयी और सडक़ के उपर  बड़े-बड़े पत्थर निकल आए है। जिसमें आवागमन करने में ग्रामीणां केा भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news