कोरिया

प्रकृति के बिना हमारा अस्तित्व संभव नहीं - नपाध्यक्ष
06-Aug-2021 4:38 PM
प्रकृति के बिना हमारा अस्तित्व संभव नहीं - नपाध्यक्ष

हरियर छत्तीसगढ़ अभियान अंतर्गत कब्रिस्तान में पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 अगस्त ।
नगर पालिका परिषद् मनेन्द्रगढ़ के द्वारा हरियर छत्तीसगढ़ अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 में ईदगाह के सामने स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर गुलमोहर, कटहल, आम, सीताफल, पपीता, बेल, आंवला, अशोक, करंज जैसे फलदार, फूलदार व अन्य औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि मानव जीवन एवं प्रकृति एक-दूसरे के पूरक हैं। हम प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रकृति पर आश्रित हैं। प्रकृति के बिना हमारा अस्तित्व संभव नहीं। प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि धरती को हरा-भरा रखने एवं पर्यावरण संवर्धन के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है। वातावरण को शुद्ध रखने के लिए समय-समय पर पौधारोपण किया जाना जरूरी है। 

नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी ने कहा कि मानव जीवन को स्वस्थ और सुखी बनाने के लिए प्रकृति तथा पर्यावरण का संरक्षण आवश्यक है। अच्छे वातावरण में ही जीवन का बेहतर विकास हो सकता है। वृक्षारोपण के माध्यम से ही हम आने वाली पीढ़ी को बेहतर वातावरण दे सकते हैं। नपा सीएमओ इसहाक खान ने कहा कि पृथ्वी पर बढ़ते तापमान एवं बिगड़ती परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण करना बेहद जरूरी है। जहां तक संभव हो प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एक वृक्ष तो जरूर लगाना चाहिए। वृक्ष लगाने के बाद वह सदियों तक कई प्राणियों की सेवा करता है। 

इस दौरान नपा इंजीनियर पवन साहू, पार्षद मो. हुसैन, दयाशंकर यादव, मो. सईद, अजमुद्दीन अंसारी, एल्डरमेन अबरार अहमद, इमरान खान, ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता शुद्धूलाल वर्मा, मो. युसुफ ईराकी, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदस्य व सदर सहित नपा कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news