कोरिया

कोरिया : तीन दिन में लगे 37 हजार टीके
23-Sep-2021 6:47 PM
कोरिया : तीन दिन में लगे 37 हजार टीके

लेक्टर कर रहे हैं अभियान की मॉनिटरिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 23 सितम्बर।क टीकाकरण महाअभियान के बेहतर परिणाम सामने आने लगे है। तीसरे दिन 15 हजार लोगों का टीका लगाया गया है। तीन दिन में टीकाकरण का आंकड़ा कुल 37 हजार पर पहुंच गया है। जो अभी जिले के टीकाकरण अभियान में एक रिकार्ड है। वहीं कलेक्टर श्याम धावड़े ने इस अभियान में हर किसी की भागीदारी की अपील करते हुए हर संस्थाओं को जुडऩे को कहा है।

इस संबंध में कलेक्टर श्याम धावड़े ने सभी लोगों से अपील की है कि स्वयं को, अपने परिवार को और अपने कोरिया जिले को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित करने के लिए टीका अवश्य लगवाएं। वैश्विक महामारी से चल रही इस जंग को जीतने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

कलेक्टर श्याम धावड़े के साथ जिला सीईओ कृणाल दुदावत बीते तीन दिन से टीकाकरण महा अभियान का सफल बनाने रात दिन दौरा कर रहे है। इसके अलावा कोरोना की तीसरी लरह को लेकर तैयारियों का जायजा भी ले रहे है। बुधवार को दोनों जिला अस्पताल पहुंचें, जहां शुरू हुए दूसरे ऑक्सिजन प्लांट का मुआयना किया। इसके लिए जिले में 201 टीकाकरण केंद्र तैयार किये गए हैं। साथ ही 10 मोबाइल टीकाकरण टीमें भी गांव-गांव जाकर टीकाकरण कर रही हैं। कलेक्टर का यह प्रयास रंग ला रहा है। इस महाभियान के दो दिनों में 37 हजार से अधिक टीके लगाए गए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते कल सघन कोविड टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन 15 हजार 93 टीके लगाए गए। कोरोना की तीसरी लहर से जिले की जनता को सुरक्षित करने कलेक्टर ने अभियान स्वरूप टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि टीकाकरण के साथ साथ जन जागरूकता का कार्य भी जारी रहे। कोरोना से बचाव के लिए जिले में 22 सितम्बर 2021 की स्थिति में 3 लाख 52 हजार 472 टीके लगाए जा चुके है। जिले में 2 लाख 67 हजार 3 लोगों को पहला टीका एवं 85 हजार 469 लोगो को दोनों टीके लगाए गए है। जिन हितग्राहियों ने अभी तक डोज नहीं लिया है तथा जिनके दूसरा डोज शेष है, वे शीघ्र टीकाकरण करवाकर स्वयं व अपने परिवार को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सुरक्षित करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news