कोरिया

वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने किया संतोष जैन का सम्मान
03-Dec-2021 8:45 PM
वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने किया संतोष जैन का सम्मान

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 दिसम्बर। 
वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा संतोष कुमार जैन मनेंद्रगढ़ (छग) को 15 दिनों तक अखंड हिंदी कविता पाठ में अपनी सहभागिता दर्ज कराने के उपलक्ष्य में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 31 अगस्त  से हिंदी दिवस 14 सितंबर 2021 तक लगातार यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से हिंदी भाषा का कविता पाठ आयोजित किया गया था। कविता पाठ में 8 अगस्त को संतोष कुमार जैन मनेंद्रगढ़ ने अपनी स्वरचित रचनाओं का पठन 1 घंटे की अवधि में किया था। वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के भारत में प्रभारी संतोष शुक्ला के हस्ताक्षर से यह प्रमाण पत्र जारी किया गया है।

अखंड हिंदी कविता पाठ में कई काव्य गोष्ठियों में अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर चुके संतोष जैन ने अमावस की रात है, तारों की जमी जमात है, रचना के माध्यम से समझाया कि लोग प्रतिक्रियाओं में जीते हैं, अपना कर्म नहीं करते और सुन-सुन कर परेशान होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि लोग स्वयं को पहचानें और प्रतिक्रियाएु सुनकर हताश परेशान न हों। उन्होंने अपने 1 घंटे के कविता पाठ में अपनी प्रस्तुति, रचनाओं और कल्पनाओं से सभी को काफी प्रभावित किया और उनकी रचनाओं को दिल से पसंद किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news