कोरिया

करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर विधायक ने बांटे वन अधिकार पत्र
24-Jan-2022 4:47 PM
करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर विधायक ने बांटे वन अधिकार पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 जनवरी।
सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने सोमवार को अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं हितग्राहियों को वन अधिकार के तहत् पट्टा वितरण किया।

विधायक ने ग्राम पंचायत चैनपुर में 2 करोड़ 30 लाख 96 हजार की लागत से स्थापित होने वाले जल जीवन मिशन योजनांतर्गत रेट्रोफिटिंग कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पिपरिया में भी 2 करोड़ 25 लाख 6 हजार की लागत से जल जीवन मिशन योजनांतर्गत रेट्रोफिटिंग कार्य का भूमि पूजन किया गया।

विधायक ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता जीवन की मूलभूत आवश्यकता है, इसलिए प्रदेश की भूपेश सरकार जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत् वर्ष 2024 तक घर-घर में नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना से गांव के हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंचेगा। विधायक कमरो ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना से गांव के हर घर तक शुद्ध पीने का पानी पहुंचेगा। इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। ग्रामीण क्षेत्र में रह रही महिलाओं को सबसे अधिक राहत मिलेगी, क्योंकि कई गांवों में पीने के पानी को लेकर आज भी काफी परेशानियां हैं। महिलाओं व बेटियों को लंबी दूरी तय कर पीने के लिए पानी लाना पड़ता है। सरकार की इस महती योजना से निश्चित ही लोग लाभान्वित होंगे।

70 परिवारों को बांटे वन अधिकार पत्र
विधायक द्वारा ग्राम पंचायत चिरईपानी, सलका व मुख्तियारपारा में 30 तथा ग्राम पंचायत सरभोका में 40 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा का वितरण किया गया। विधायक कमरो ने कहा कि जल-जंगल-जमीन सहित हर तरह के स्थानीय संसाधनों पर स्थानीय समुदायों का अधिकार सुनिश्चित करना और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान जिला पंचायत सभापति ऊषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनयशंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, सरपंच उजित नारायण सिंह, ललिता बाई, उपेेंद्र सिंह, मानमती सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मल्टीपरपज राईस मिल की दी सौगात
विधायक गुलाब कमरो द्वारा मल्टीपरपज समूह को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 9 गोठान समूह को मल्टीपरपज राईस मिल प्रदाय किया गया। विकासखंड मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत लोहारी, पिपरिया, बुलाकीटोला, शंकरगढ़, लाई, छिपछिपी, पेण्ड्री, बडक़ाबहरा एवं कठौतिया कुल 9 गोठान समूह को विधायक ने अपने हाथों से मल्टीपरपज राईस मिल प्रदाय किया। बता दें कि मल्टीपरपज राईस मिल की प्रति इकाई लागत 1 लाख 5 हजार है। इस प्रकार 9 गोठान समूह को कुल 9 लाख 45 हजार कीमत के मल्टीपरपज राईस मिल प्रदाय किए गए। राईस मिल की सौगात पाने वाले समूहों के चेहरों पर रौनक तैरती नजर आई। इससे जहां उनके रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा वहीं उनमें आत्मनिर्भरता भी आएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news