कोरिया

सांस्कृतिक भवन को सी-मार्ट बनाए जाने पर खड़े हो रहे हैं सवाल, टेंडर के पहले जारी हुआ काम
17-Feb-2022 4:30 PM
सांस्कृतिक भवन को सी-मार्ट बनाए जाने पर खड़े हो रहे हैं सवाल, टेंडर के पहले जारी हुआ काम

शहर में कई खाली भवन, पर नहीं किया उनका चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 17 फरवरी।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर द्वारा सांस्कृतिक भवन को सी मार्ट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है, शहर के मध्य स्थित सांस्कृतिक भवन में शादी विवाह के अलावा कई आयोजन किए जाते रहे है, ऐसे में तमाम आमजनों को विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए अब सिर्फ एक मात्र मानस भवन रह जाएगा। जबकि इससे नपा की आय भी हो रही है। दूसरी ओर लगभग 5 लाख का फर्नीचर का काम भी जारी है, कार्य के टेंडर पर ही सवाल खड़े हो रहे है।

इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान से जब हमने पूछा कि सांस्कृतिक भवन में हमेशा आयोजन किए जाते रहे है, ऐसे में शहर में कई मुख्य मार्ग पर खाली पड़़े भवन जिनमें किसी तरह की गतिविधियां नहीं होती है, उनका चयन क्यों नहीं किया गया, वहीं लगभग 5 लाख के कार्य में टेंडर हुआ है कि नहीं, जिस का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्हें व्हाट्सएप पर भी सवाल किया। वहीं नपा के इंजीनियर कुशवाहा का कहना है टेंडर की औपचारिकता आज पूरी होनी है। टेंडर 8 फरवरी 2022 को निकाला गया था।

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में स्थित सांस्कृतिक भवन का निर्माण विभिन्न कार्यक्रमों को संपन्न कराने के लिए लाखो रूपये खर्च कर बनाया गया था। जिसमें प्रतिवर्ष विवाह के सीजन में कई वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न किये जाते रहे है, साथ ही अन्य तरह के कई कार्यक्रम भी उक्त सांस्कृतिक भवन में आयोजित किये जाते रहे है।

वहीं कई बार सरकारी कार्यक्रम में उक्त भवन में आयोजित होते रहते है। परंतु अब नपा के अधिकारियों ने सांस्कृतिक भवन को सी मार्ट बनाने के लिए चुना है। जिससे आमजनों को इसमें आपत्ति है।  यहां 5 लाख रूपए खर्च कर सी-मार्ट के लिए स्थाई फर्नीचर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। दूसरी ओर शहर भर में नगर पालिका द्वारा सांस्कृतिक भवन को सी-मार्ट बनाने के लिए लगभग 5 लाख रूपये की लागत से सिर्फ स्थाई फर्नीचर के टेंडर को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। नगर पालिका से मिले टेंडर आदेश 8 फरवरी 2022 को जारी किया गया और 16 फरवरी टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि बताई गई है।  जबकि बिना टेंडर इसका काम बीते 10 दिनों से जारी है। काम करवा रहे ठेकेदार का कहना है कि टेंडर उन्हें मिला है। चर्चा है कि बिना टेंडर कार्य दिया गया है।
खाली अन्य भवनों का चयन क्यों नहीं

नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर द्वारा सी मार्ट के लिए सांस्कृतिक भवन का चयन किया गया,  जहां पर प्रति वर्ष दर्जनों शादियो की बुकिंग होती है तथा कई तरह के कार्यक्रम भी आये दिन आयोजित किये जाते है, ऐसे में उक्त भवन को सी-मार्ट के लिए चयन करने के निर्णय को लेकर शहर के लोगों के द्वारा आपत्ति की जा रही है। शहर के लोगों का कहना है कि शहर में पुराना रामानुज क्लब भवन पूरी तरह से खाली रहता है, जहां गतिविधियां शून्य है, जिसे सी मार्ट के लिए चयन किया जा सकता था, वहीं घड़ी चौक पर बने व्यावसायिक काम्प्लेक्स के उपरी मंजिल में लाईब्रेरी भवन सालों से बंद है, नया ग्रंथालय जनपद के पास खुल चुका है। इस भवन का उपयोग सी-मार्ट के लिए उपयोग किया जा सकता था, इसके अलावा जनपद और जिला पंचायत की कई दुकानें खाली पड़ी हुई है, लेकिन ऐसा न करके जिस भवन से लोगों को सुविधा मिल रही है तथा नगर पालिका को आय प्राप्त हो रही है उस भवन को सी- मार्ट के लिए चयन किया गया जो कि गलत है।

बनाया जा रहा है सी- मार्ट
सांस्कृतिक भवन में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को तेजी से विकास के लिए गॉवों में तैयार उत्पादों को शहरों के बाजार से जोडऩे के लिए बडे शहरों की तर्ज पर आधुनिक शो रूम की तरह सी मार्ट स्थापित किया जायेगा। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा शहर के मध्य स्थित विभिन्न आयोजनों के लिए बनाये गये सांस्कृतिक भवन का चयन कर उसे सी मार्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। जहां पर ग्रामीण उत्पादों का प्रदर्शनी लगायी जायेगी।  बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शनी कुछ ही माह के लिए रहेगी। जबकि सी मार्ट के लिए सांस्कृतिक भवन में लगभग 5 लाख रूपये खर्च कर स्थाई फर्नीचर बनाया जा रहा है। जिससे कि अब सांस्कृतिक भवन में शादी समारोह व अन्य कार्यक्रम नही हो पायेगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news