कोरिया

चित्रकला-कविता स्पर्धा
19-Feb-2022 4:38 PM
चित्रकला-कविता स्पर्धा

प्रतिभावान स्कूली बच्चे सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 फरवरी।
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मनेंद्रगढ़ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम अंतर्गत मेरा देश मेरी शान विषय पर ऑनलाइन चित्रकला एवं स्वरचित कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से 100 प्रतिभागी बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रतिभागी प्रमाण पत्र, पुरस्कार व प्रसाद देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष प्रभा पटेल, एकेडमी हाईट्ज पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर तोषी अग्रवाल एवं खालसा स्कूल के डायरेक्टर सुरेन्द्र सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी चितरेखा बहन ने कहा कि भारत माता को आजादी दिलाने के लिए हमारे वीरों ने अपना बलिदान दिया, त्याग किए और देश के लिए शहीद हुए। यह उनके भारत माता से प्रेम और स्नेह की निशानी है। आज हम स्वर्णिम भारत का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। यह लक्ष्य तभी पूरा होगा जब हम सभी के अंदर नैतिक मूल्य, आपसी सहयोग, प्रेम और सद्भावना आएगी।

बहन चितरेखा ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सारे नैतिक मूल्य रूपी रंग इन बच्चों के जीवन में आ जाएं और हमारे यही बच्चे एक स्वर्णिम भारत लेकर आएंगे।
 नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के उज्जवल भविष्य हैं और ब्रह्माकुमारी संस्था बच्चों को प्रेम, शांति व सरलता से कर्म करना सिखाती है।

सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यहां जो नैतिक मूल्यों की शिक्षा  दी जाती है वह हमारे परिवार, समाज, विद्यालय व नौनिहालों के लिए बहुत जरूरी है। निश्चित रूप से हम सभी में नैतिक मूल्यों की कमी आ गई है। इन मूल्यों को लाने का प्रयास हम सब मिलकर करेंगे।
तोषी अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के लिए रखे जाने वाले ऐसे कार्यक्रम उनके अंदर देश प्रेम व राष्ट्रीय एकता जैसी भावनाओं को बढ़ाते हैं। कार्यक्रम में संस्था के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मकुमार भाई लव एवं उपस्थित अतिथियों, बच्चों व शिक्षकों के प्रति आभार प्रदर्शन ब्रह्माकुमारी अनीता बहन ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news