कोरिया

अवैध रेत परिवहन पर ढाई घंटे चला बवाल, जाम में फंसे रहे दर्जनों वाहन
21-Feb-2022 2:43 PM
अवैध रेत परिवहन पर ढाई घंटे चला बवाल, जाम में फंसे रहे दर्जनों वाहन

 ठेकेदार के बुलावे पर पहुंची पुलिस ने करवाया रास्ता साफ 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, (कोरिया), 21 फरवरी।
कोरिया जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन के बाद परिवहन को लेकी मामले मेे नया मोड आ गया। रविवार की रात लगभग ढाई घंटे घुघरी चौक पर जाम लगा रहा, जिस रास्ते से अवैध रेत भरकर हाइवा जाते है उस रास्ते के लोगों ने रास्ते से निकलने का चार्ज की मांग की। जिस पर पेंच फंस गया। जाम कुछ यात्री बस के अलावा कई वाहन फंसे रहे, ठेकेदार के बुलावे पर पहुंची पुलिस के 10 से 15 जवान भी मौके पर मौजूद रहे, उन्होने मामले में सुलह कराई गई तब जाकर रास्ता साफ हो पाया और जाम हट पाया।  

इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार रविवार 20 फरवरी की रात्रि में हरचौका क्षेत्र में भरतपुर जनपद क्षेत्र में मप्र के सीधी जाने वाली मार्ग पर स्थित ग्राम घुघरी चौक में कुछ लोगों के द्वारा रेत से भरी हाईवा वाहनों को रोक दिया और हाईवा चालकों से कुछ निश्चित राशि प्रति हाईवा राशि देने के बाद ही आगे जाने देने की बात को लेकर ढाई घंटे तक विवाद होने लगा। लोगों का कहना है कि सडक़ हमारी जमीन पर बनी है और इस क्षेत्र से होकर जाने वाली सभी हाईवा से जब तक  प्रति वाहन के हिसाब से निश्चित राशि नहीं दी जाती है तो रेत से भरे हाईवा को आगे नहीं जाने दिया जायेगा। देखते ही देखते जनकपुर से सीधी मप्र के मार्ग पर लंबा जाम लग गया। रेत से भरे हाईवा वाहनों के अलावा अन्य वाहनों के साथ यात्री वाहनों भी रूके रहे। यहां तक की इलाहाबाद जाने वाली यात्री बसे भी जाम में घंटों फंसी रही। इसी बीच रेत ठेकेदार द्वारा पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। वहीं बताया जाता है कि सेटिंग होने के बाद मामला शांत हुआ लेकिन इसकी पुख्ता जानकारी नही है कि कितने में सेटिंग हुई। पहली बार रेत से भरे वाहनों से प्रति वाहन राशि वसूली को लेकर क्षेत्र में जमकर बवाल मचाया गया।

रेत भरी गाडिय़ां तेजी से निकलती है दुर्घटना की आशंका
इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हरचौका घुघरी तिराहा के पास आबादी वाली बस्ती है। जिसके बीच से सडक निकली है और सडक किनारे ही लोगों के घर ज्यादा दूरी पर नही है साथ ही सडक किनारे स्कूल संचालित होती है। इसी मार्ग से होकर रेत भरी हाईवा तेज गति से दौडते गुजरते है जिससे कि इस स्थल पर कभी भी बडा हादसा घटित हो सकता है। लोगों ने मांग की है कि आबादी वाले क्षेत्र में तेज गति से वाहन चालन पर रोक लगायी जाये अन्यथा भविष्य में कभी भी बडा दुर्घटना वाहनों की तेज गति बन सकती है।

सडक़ हो चुकी है खराब
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रेत भरी हाईवा प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की बनाई गयी सडक़ से भारी लोड भरकर चलते है। जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की सडकों पर भारी लोड वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहता है, इसके बावजूद इस क्षेत्र में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में रेत से भरी हाईवा नियम विरूद्ध चल रहे है, जिसके कारण पीएमजीसवाई की सडक़ पूरी तरह से जर्जर हो गयी है। जबकि निश्चित वजन तक ही पीएमजीएसवाई सडक पर चलने की अनुमति रहती है लेकिन इस क्षेत्र में भारी वाहनों को बिना अनुमति से ही उक्त सडक पर चलने की अनुमति कैसे दी गयी। इस पर कार्यवाही क्यो नही हो रही है। हाईवा वाहनों के प्रतिदिन रेत भरकर चलने से उनके क्षेत्र की सडक पूरी तरह से खराब हो गयी है।

श्रीराम वन गमन मार्ग भी हुआ खस्ताहाल
भरतपुर जनपद क्षेत्र से श्रीराम वन गमन मार्ग शुरू होता है इस क्षेत्र को प्रशासन द्वारा पर्यटन स्थल के रूप में विकसीत करने की कार्ययोजना तैयार की गयी है ताकि श्री राम वन गमन मार्ग व क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसीत किया जाये। वही जिस तरह से प्रतिदिन क्षेत्र से रेत भरी हाईवा चल रही है उससे श्री राम वन गमन मार्ग भी खस्ताहाल हो गया है। एक ओर प्रशासन श्रीराम वन गमन मार्ग को सुव्यस्थित करने की योजना बनाई है दूसरी ओर नियम विरूद्ध तरीके से रेत परिवहन में लगे वाहन सडक की दुर्दशा कर रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news