कोरिया

रामानुज क्लब को पेट्रोल पंप लीज लेने आवेदन हुआ खारिज
21-Feb-2022 2:53 PM
रामानुज क्लब को पेट्रोल पंप लीज लेने आवेदन हुआ खारिज

नपा के साथ विधायक अंबिका सिंहदेव ने भी जताई थी आपत्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, (कोरिया), 21 फरवरी।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में रियासत काल के शासकीय भवन रामानुज क्लब को तहसीलदार बैकुंठपुर द्वारा मांग पर एक व्यक्ति को स्थाई लीज पर देने की मांग पर निकाले गए ईश्तहार पर दावा आपत्ति के बाद खारिज कर दिया गया है। परन्तु मामले को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर सरकार को घेर रहे है। ‘छत्तीसगढ़’ की खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया है।

वहीं इस संबंध में बैकुंठपुर तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया का कहना है कि मेरे पास कुछ समय पूर्व कलेक्टर कोरिया की ओर से यह आवेदन आया था, उस पर नियमानुसार दावा आपत्ति मंगवाना आवश्यक होता है, दावा आपत्ति के बाद नगर पालिका के साथ विधायक मैडम ने भी आपत्ति जताई है जिसके बाद उक्त मांग को खारिज कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बीचो-बीच सिविल लाईन मार्ग के किनारे आजादी के पूर्व कोरिया रियासत के राजा रामानुज प्रताप सिंहदेव के द्वारा एक भवन बनाया गया था जिसे आजादी के बाद रामानुज क्लब के रूप में उपयोग किया जाने लगा था। उसे लीज पर देने के मामले के तूल पकड़ लिया, 3 फरवरी 2022 को तहसील कार्यालय बैकुंठपुर से ईश्तेहार का प्रकाशन का आदेश होता है, 18 फरवरी 2022 तक दावा आपत्ति मंगाई गई। जिस पर यह बताया गया कि उक्त भूमि नगर पालिका के अग्रिम आधित्य में है, इसलिए उसे किसी अन्य व्यक्ति को आबंटन की कार्यवाही स्थगित किया गया है। अपने आदेश में तहसीलदार ने लिखा है कि मामले मे नगर पालिका की लिखित आपत्ति प्राप्त हुई है। उन्होंने आवेदन को खारिज करते हुए इसकी जानकारी कलेक्टर कोरिया को भी दी है।  

30 वर्ष की लीज पर लेने की मांग
रामानुज क्लब को लेकर बैकुंठपुर जनपद क्ष़ेत्र के ग्राम टेमरी निवासी प्रवीण कुमार दुबे द्वारा तहसीलदार बैकुंठपुर को आवेदन देकर लीज पर 30 वर्षो के लिए रिटेल आउटलेट पेट्रोल पंप संचालन के लिए मांग की गयी थी जिस पर तहसीलदार बैकुंठपुर ने इसके लिए प्रस्ताव लाकर इसके संबंध में ईश्तहार का प्रकाशन कराकर लोगों से दावा आपत्ति मंगाई है। वहीं जारी ईश्तहार में उल्लेख किया गया है कि ग्राम टेमरी निवासी प्रवीण कुमार दुबे द्वारा रिटेल आउटलेट पेट्रोल पंप के लिए लीज पर मांग की गयी, जिस पर प्रस्ताव लाया गया। जिसमें उल्लेख किया गया है कि प्लाट नंबर 519 रकबा 69850 वर्गफूट नजूल संधारण खसरा में रामानुज क्लब के नाम से आबंटित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news