कोरिया

हर 6 माह में मुद्रलेखन, शीघ्रलेखन की परीक्षा कराए जाने की मांग
21-Feb-2022 5:30 PM
हर 6 माह में मुद्रलेखन, शीघ्रलेखन की परीक्षा कराए जाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 फरवरी ।
क्षेत्र के युवाओं ने विद्यार्थियों के हित के लिए मुद्रलेखन, शीघ्र लेखन की परीक्षा पुन: 6-6 माह में करवाने और यथाशीघ्र रिजल्ट दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है।
लाला लाजपत प्रजापति, सतीश चौधरी, अलका भारती, सोनकुंवर, मेहरून्निशा, ज्योति सिंह, अंकिता सिंह, मधु राठिया, भरत पटेल, सुनील कुमार, राजकुमार, परमेश्वर सिंह आदि ने संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र में कहा कि मुद्रलेखन, शीघ्र लेखन की परीक्षा पहले 6-6 माह में होती रही जिसे मुद्रलेखन, शीघ्रलेखन परीक्षा परिषद् लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा 1 वर्ष कर दिया गया है जो कि विद्यार्थियों के मानसिक और आर्थिक समस्या का कारण बना हुआ है। वहीं परीक्षा परिणाम भी बहुत विलंब से आने की वजह से शासकीय विभाग के सुस्त रवैया से विद्यार्थी बहुत परेशान हैं। उपरोक्त परेशानियों को देखते हुए से मुद्रलेखन, शीघ्रलेखन की परीक्षा 6-6 माह में कराए जाने और परीक्षा परिणाम भी शीघ्र दिए जाने की मांग की गई है। पत्र की प्रतिलिपि मुद्रलेखन, शीघ्रलेखन परीक्षा परिषद लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को भी प्रेषित की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news