कोरिया

महेश का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
21-Feb-2022 5:41 PM
महेश का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, (कोरिया), 21 फरवरी।
जिले में प्रेम की प्रतिमूर्ति व कर्तव्यनिष्ठता कि मिसाल ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर लांस नायक महेश मिश्रा ने निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा कर जिले सहित पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। श्री मिश्रा का जन्म कोरिया से 15 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम खैरी निवासी सेवानिवृत्त व्याख्याता रामावतार मिश्रा के सुपुत्र के रूप में हुई।  पिता के आदर्शवादी व्यक्तित्व एवं ज्ञान का व्यापक प्रभाव बचपन से ही इनके जीवन पर पड़ा जिसका सार्थक परिणाम रहा।

यातायात जागरूकता अभियान बनी पहचान
मिश्रा ने स्वयं के खर्च पर यातायात के प्रति जागरूकता के क्षेत्र में जिला ही नहीं संभाग एवं प्रदेश स्तर तक लगभग 4 लाख लोगों को जागरूक कर अपनी अलग पहचान स्थापित किया है। विगत कई वर्षों से निरंतर तन मन धन से यातायात जागरूकता अभियान का संचालन कर रहे श्री मिश्रा एक जुनून के रूप में व्यापक पैमाने पर कार्य कर रहे हैं।

समाजसेवा बनी मिसाल
महेश मिश्रा का समाज सेवा के क्षेत्र में भी निरंतर सहभागिता रही है, जिसके तहत स्वयं के खर्च से वाहन चालकों को नि:शुल्क चश्मा का वितरण करना, शहर के प्रमुख चौराहे के गड्ढे को भरना, सडक़ दुर्घटना में घायलों की मदद करना, कुपोषित बच्चों को पोषण आहार का वितरण, जिले की सभी शासकीय महाविद्यालयों में स्वयं के खर्चे पर यातायात नियमों संकेत एवं चिन्हों से संबंधित बोर्ड लगवाना, आवारा मवेशियों के कारण हो रही सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने हेतु स्वयं के खर्चे से इनके गले में रेडियम पट्टा बांधने का कार्य, यातायात जागरूकता अभियान के दौरान छात्रों एवं उपस्थित जनों को सम्मान व पुरस्कार का वितरण करना, जरूरतमंदों को रक्तदान जैसे नेक कार्य इनके द्वारा निरंतर किया जा रहा है।

तीन स्वर्ण पदक मिले
 शिक्षा के क्षेत्र में भी स्नातकोत्तर की परीक्षा में संस्कृत राजनीति विज्ञान एवं समाजशास्त्र विषयों में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान लाकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है साथ ही वर्तमान में पीएचडी स्कॉलर हैं।

 मंच संचालन की कला में है महारत हासिल
विगत 15 वर्षों से निरंतर नगर सेना पुलिस विभाग के समस्त कार्यक्रमों के साथ ही कई अवसरों पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में मंच संचालक के रूप में बड़े ही रोचक ढंग से अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। अपने सरल सहज एवं सधे हुए शब्दों के साथ शानदार वक्तव्य कला के लिए जिले में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं।
 इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होने पर जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, संभागीय सेनानी नगर सेना राजेश पान्डेय, जिला सेनानी शेखर नारायण बोरवणकर, उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर, रक्षित निरीक्षक हेमंत टोप्पो, थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह सहित जिले वासियों के साथ प्रदेशभर से लोग अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news