कोरिया

संसदीय सचिव ने दिया प्रशस्ति पत्र, प्रेस क्लब ऑफ कोरिया ने किया सम्मान
22-Feb-2022 3:58 PM
संसदीय सचिव ने दिया प्रशस्ति पत्र, प्रेस क्लब ऑफ कोरिया ने किया सम्मान

महेश के इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, (कोरिया), 22 फरवरी ।
इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने वाले महेश मिश्रा की इस उपलब्धि पर छग शासन के संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया हैै। श्रीमती सिंहदेव ने कहा कि यातायात कर्मी महेश मिश्रा के उल्लेखनीय कार्य को लेकर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज होना शहर व जिले के लिए गौरव की बात है जो हम सभी को गौरवान्वित किया जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया जायेगा।

वहीं दूसरी ओर प्रेस क्लब ऑफ कोरिया द्वारा भी महेश मिश्रा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ कोरिया के अध्यक्ष प्रवींद्र सिंह, महासचिव योगेश चंद्रा, कोषाध्यक्ष अरूण जैन, प्रशांत मिश्रा के साथ काफी संख्या में क्लब के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि कोरिया जिला मुख्यालय में कार्यरत यातायात विभाग के लांस नायक महेश मिश्रा की उपलब्धियों को लेकर उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज किया गया जो जिले ही नही बल्कि प्रदेश भर के पुलिस महकमें का मान महेश मिश्रा ने बढाया। यह पहल अवसर है जब छोटे से कोरिया जिलें पदस्थ यातायात विभाग के लांस नायक पद पर कार्यरत उत्कृष्ट कर्मी को राष्ट्रीय स्तर पर  पहचान हुई है।

यातायात कमी महेश मिश्रा स्वयं के खर्च पर यातायात सें संबंधित कार्य करते रहे है चाहे वह सडक बने गढ्ढो को भरने की बात हो या फिर लोगों को  यातायात के प्रति जागरूक करने की बात हो। महेश मिश्रा द्वारा तहसील जिला तक विभिन्न स्कूल कॉलेजों में  500 से अधिक यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये है जिनमें कइ कार्यक्रमों में वे अपने खर्च से कार्यक्रम आयोजित किया।  जिससे विद्यार्थियों के साथ हजारों लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने का काम किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news