कोरिया

छत्तीसगढ़ में स्थापित हुआ कानून का राज-वर्मा
22-Feb-2022 4:32 PM
छत्तीसगढ़ में स्थापित हुआ कानून का राज-वर्मा

भूपेश सरकार में महिलाओं और बच्चों को मिला भय मुक्त वातावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 22 फरवरी।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर मनेन्द्रगढ़ के प्रवक्ता शुद्धूलाल वर्मा ने बयान जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से कानून का राज स्थापित हुआ है। प्रदेश में पहले बलात्कार की घटनाएं आए दिन होती थीं, लेकिन जब से प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार बनी है, तब से महिलाओं और बच्चों को भयमुक्त वातावरण देखने को मिला है और कांग्रेस के राज में अपराधों में कमी आयी है।

कांग्रेस प्रवक्ता वर्मा ने आगे कहा कि एनसीआरबी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से स्पष्ट हो गया कि छत्तीसगढ़ में अपराधों में कमी आई है। महिला और बच्चों की सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार बेहद संवेदनशील है, जिसके कारण प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध हुए अपराध दर में गिरावट आई है। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार बच्चों के विरुद्ध हुए अपराधों में 17 प्रतिशत की और महिलाओं के विरुद्ध हुए अपराधों में 10 प्रतिशत की कमी आई है। प्रदेश में लूट, डकैती और हत्या के मामलों में भी कमी आई है।

श्री वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की संवेदनशील भूपेश सरकार की त्वरित एवं न्यायपूर्ण कार्यवाहियों के कारण पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश अपराध मुक्त हो रहा है। महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने का काम कर रही है। पुलिस महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान भी चला रही है जिसके कारण जनता का पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा है। महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा पिंक गश्त टीमें बनाई गई हैं जिसके कारण अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने से डर रहे हैं और महिलाओं के लिए भयमुक्त वातावरण बना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर हेल्प लाइन डायल 112 की व्यवस्था को व्यवहारिक एवं प्रभावी बनाया गया है।

डायल 112 से सहायता मांगने की स्थिति में पुलिस न केवल प्रभावित या पीडि़त तक तत्काल पहुंचती है, बल्कि आवश्यकता पडऩे पर उसे पुलिस वाहन में उसके गंतव्य (घर, ऑफिस, हॉस्टल) तक सुरक्षित पहुंचाया भी जाता है।
 ब्लाक कांग्रेस शहर प्रवक्ता वर्मा ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार राज्य में लूट, डकैती के अपराधो में भी कमी आई है। 2016-17-18 के तीन साल में डकैती के 214 अपराध हुये थे। वहीं कांग्रेस की भूपेश सरकार के राज में 2019-20-21 में छत्तीसगढ़ में यह घट कर 196 तक पहुंच गई। एनसीआरबी के आंकड़े के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले 3 साल में दर्ज लूट की सभी घटनाओं के अपराधियों को पकड़ा गया है। 2019-20-21 में छत्तीसगढ़ में हत्या के अपराधों में भी गिरावट 1.28 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों को भय मुक्त जीवन जीने का भय मुक्त वातावरण देना कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में है। यही कारण है कि कांग्रेस के राज में अपराधों में कमी आयी है। पुलिस के प्रति भी आम आदमी का भरोसा बढ़ा है। अपराध को रोकना और अपराधियों को दंडित करने की कार्रवाई से छत्तीसगढ़ में कानून का राज स्थापित हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news