कोरिया

राज्य सरकार आदिवासियों के साथ कर रही है छल- संजय
22-Feb-2022 5:00 PM
राज्य सरकार आदिवासियों के साथ कर रही है छल- संजय

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने दिया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 22 फरवरी।
राज्य की भूपेश सरकार आदिवासियों की विरोधी सरकार है, इस सरकार ने जो वादे किए एक भी पूरे नही किए उक्त बातें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर संजय कमरो ने धरना प्रदर्शन के दौरान कही।
मंगलवार को बैकुंठपुर के नगर पालिका कॉम्प्लेक्स के सामने गोंगपा के प्रदेशाध्यक्ष इंजीनियर संजय कमरो के नेतृत्व में विशाल धरना दिया, पार्टी के जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम के साथ वरिष्ठ नेता कुलदीप प्रजापति, डीएल भास्कर सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इस अवसर पर पार्टी के वक्ताओं ने जमकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला, कहा कोरिया जिले में ग्राम सभा का हक़ मारा जा रहा है, अवैध रेत उत्खनन से ग्रामीण परेशान है, मूलभूत सुविधाओं ग्रामीणों को नसीब नही हो पा रही है।

प्रमुख मांगें
गोंगपा ने अपने ज्ञापन में कई मांगे प्रशासन के समक्ष रखी,  ज्ञापन में उल्लेख किया है कि हाल ही में सोशल मीडिया ने पुलिस अधिकारियों में बीच में हुई वायरल चैट पर आदिवासी समुदाय के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बाते लिखी गई है, उससे पूरा समुदाय आहत है और आक्रोशित है, ऐसे में पुलिस अधीक्षक से हम मांग करते है कि वायरल चैट में शामिल सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ जांच  हो इसको वायरल करने वाले इसमें शामिल अन्य कोई भी हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, जांच उपरांत मामले में दोषियों के नामों के साथ गंभीर अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जाए।

सोशल मीडिया व्हाट्सएप और फ़ेसबुक, यु ट्यूब में जिस तरह से आदिवासी समाज के नाम पर आपत्तिजनक बातों का उल्लेख कर बताया जा रहा है ऐसे लोगों पर भी अपराध दर्ज किया जाए। पेशा कानून का पालन किया जाए, पुलिस के थाने और चौकी में जारी अवैध वसूली पर रोक लगे, खनिज विभाग की सहमति से जिले भर में जारी अवैध रेत उत्खनन बन्द हो, ग्राम सभा को पेशा कानून के तहत अधिकार सौंपा जाए, अधिसूचित क्षेत्र में इसे लागू किया जाए।

क्रेडा विभाग द्वारा ठेकेदारों से मिलकर सोनहत क्षेत्र के आदिवासी किसानों से मनमानी राशि वसूली जा रही है इसकी जांच कर कार्यवाही की जाए। वन अधिकार पट्टा स्वीकृति के बाद नहीं दिया जा रहा है। सहित जनकपुर और पटना में हुई मौत पर भी कड़ी कार्यवाही की मांग की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news