कोरिया

ऑल इंडिया मेगा कॉम्पटीशन में एएचपीएस मनेंद्रगढ़ अव्वल, दिल्ली में चैंपियन ट्रॉफी से सम्मानित
22-Feb-2022 7:00 PM
 ऑल इंडिया मेगा कॉम्पटीशन में एएचपीएस मनेंद्रगढ़ अव्वल,  दिल्ली में चैंपियन ट्रॉफी से सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 22 फरवरी। एकेडमिक हाईट्ज पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ ने सातवें ऑल इंडिया एएचपीएस मेगा कॉम्पटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय के संचालकों को चैंपियन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि पूरे देश में एकेडमिक हाईट्ज पब्लिक स्कूल की 125 से भी अधिक शाखाएं संचालित हो रही हैं। प्रतिवर्ष दिल्ली में विभिन्न प्रतियोगिताएं नृत्य, गायन, चित्रकला, खेलकूद एवं साहित्यिक आयोजित की जाती है, जो कि वर्ष 2020-21 में कोरोना संक्रमण को देखते हुए वर्चुअल मोड पर आयोजित की गई थी, जिसमें पूरे देश में ऐकेडमिक हाईट्ज पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ के छात्रों ने अधिकांश मेडल जीतकर प्रथम स्थान हासिल कर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया।

देश भर में संचालित ऐकेडमिक हाईट्ज की शाखाओं में एएचपीएस मनेंद्रगढ़ ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए वर्चुअल मोड पर विभिन्न इवेंट्स, एक्टिविटीस तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन साल भर निरंतर किया है, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। निरंतर वर्चुअल मोड पर चलने वाली गतिविधियों के कारण शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित व अनवरत छात्रों का मार्गदर्शन करने के कारण ऐकेडमिक हाईट्ज पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ को मोस्ट इवेंटफुल स्कूल अवार्ड से सम्मानित किया गया।

वर्ष 2019 में भी एएचपीएस को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं देश भर में संचालित 120 से अधिक बचपन प्ले स्कूल की शाखाओं में बचपन प्ले स्कूल मनेंद्रगढ़ को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु आउटस्टेंडिंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। बीते वर्ष भी बचपन प्ले स्कूल मनेंद्रगढ़ को बेस्ट स्कूल ऑफ द ईयर एक्टिव स्कूल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

संस्था के डायरेक्टर्स संजीव ताम्रकार एवं आशीष कक्कड़ को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चैंपियन ट्रॉफी एवं मोस्ट इवेंटफुल अवार्ड तथा आउटस्टेंडिंग अचीवर्स अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय की इन उपलब्धियों से पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित है तथा छात्रों में हर्ष का वातावरण है।

विद्यालय के डायरेक्टर्स एवं प्राचार्य ने सभी शिक्षकों तथा छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय द्वारा सत्र 2022-23 में विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से रोबोटिक्स प्रयोगशाला प्रारंभ की जा रही है, जिसमें कक्षा प्रथम से ही विद्यार्थियों को रोबोटिक्स की शिक्षा दी जाएगी। पूरे जिले में ऐकेडमिक हाईट्ज पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ ऐसा पहला विद्यालय होगा जो रोबोटिक्स की शिक्षा प्रदान करने जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news