कोरिया

घर में अफसर के हाथों ऋण पुस्तिका पाकर भावुक हुईं बुजुर्ग महिला
23-Feb-2022 4:54 PM
घर में अफसर के हाथों ऋण पुस्तिका पाकर भावुक हुईं बुजुर्ग महिला

2 साल से काट रही थी चक्कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 फरवरी।
नायब तहसीलदार मनेद्रगढ़ विभोर यादव ने बुजुर्ग महिला को घर पहुंचकर ऋण पुस्तिका प्रदान किया, जिससे महिला भावुक हो गई। बुजुर्ग महिला 2 साल से चक्कर काट रही थी।

बीते दिनों कोरोना वैक्सीनेशन के महा अभियान के दौरान क्षेत्र के भ्रमण पर निकले नायब तहसीलदार विभोर यादव को ग्राम महाराजपुर में एक बुजुर्ग महिला मिली थी। उसी दौरान उसने ऋण पुस्तिका गुम जाने तथा नई पुस्तिका बनाने के लिए पिछले 2 साल से भटक रही हूं, कहकर आग्रह किया तथा अपनी उम्र एवं परिस्थितियों से अवगत कराया था। इस पर उन्होंने जल्द ही द्वितीय ऋण पुस्तिका दिलाने का आश्वासन भी दिया था। फिर प्रकरण दर्ज करके सुनवाई करते हुए प्रकरण का निपटारा कर कुछ दिन बाद नायब तहसीलदार खुद उस महिला के घर पहुंच गए और उन्हें ग्राम पंचायत में बुलाया।

पंचायत में पहले से ही जनप्रतिनिधि एवं पंचों की मीटिंग चल रही थी, इसलिए तहसीलदार श्रीकांत पांडेय, जिला पंचायत सभापति ऊषा सिंह करयाम की उपस्थिति में नायब तहसीलदार ने सम्मान पूर्वक सरपंच और जनप्रतिनिधि के माध्यम से बुजुर्ग महिला को ऋण पुस्तिका प्रदान किया। यह सब देखकर महिला भावुक हो गई।

 उसने कहा, तहसीलदार साहब मैं कोर्ट-कचहरी जाकर थक गई थी, आपने इतना जल्दी काम कर दिया, आपको मिठाई खिलाए बिना नहीं जाने दूंगी और पोटली से 100 रूपए का नोट निकालने लगी, लेकिन साहब भी कम न थे, उन्होंने कहा - यही 100 रूपए बचाने के लिए ही तो वे उसके घर आकर ऋण पुस्तिका उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने कहा कि मिठाई खिलाकर उसको खर्च कर दोगे तो फिर उनके यहां आने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इस प्रकार मना करते हुए बुजुर्ग महिला को प्रणाम करते हुए वापस अपने काम पर चले गए।

 उनके इस कार्य से न केवल राजस्व विभाग के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है, बल्कि एक अच्छे प्रशासक के रूप में उनकी संवेदनशीलता का भी परिचय मिला है। नायब तहसीलदार विभोर यादव ने पूछने पर बताया कि कलेक्टर के निर्देशन में राजस्व प्रकरणों की त्वरित सुनवाई की जा रही है। आगामी दिनों में गांव-गांव में जाकर कैम्प भी लगाया जाएगा तथा नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन जैसे लंबित प्रकरण की जल्दी सुनवाई होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news