कोरिया

यूरिया और डीएपी की मुनाफाखोरी करा रही है सरकार-भाजपा
24-Feb-2022 4:02 PM
यूरिया और डीएपी की मुनाफाखोरी करा रही है सरकार-भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 24 फरवरी । 
प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल ने राज्य में यूरिया और डीएपी की मुनाफाखोरी में सरकार का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि 266 रुपये का यूरिया 800 रुपये तथा 1200 रुपये का डीएपी 1800 रुपये में किसकी कृपा से बेचा जा रहा है।

खाद की कमी का रोना रोने वाले खाद की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करवा रहे हैं। दिखावे के लिए कहीं तीन दिन के लिए लाइसेंस निलंबित किये जा रहे हैं तो कहीं हफ्ते भर के लिए। जबकि इन्हें एक माह के लिए निलंबित किया जा सकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद को किसान और अपनी सरकार को किसानों की सरकार बताने का स्वांग करते हैं जबकि छत्तीसगढ़ का किसान भूपेश बघेल की सरकार में सबसे ज्यादा त्रस्त है। उनका धान खरीदने में आनाकानी की जाती है।

अधिक धान तौलवाकर किसान को लूटा जाता है। रास्ते में आरटीओ के जरिये वसूली की जाती है। लक्ष्य से कम धान खरीदी की जाती है। फसल बर्बाद होने पर उचित मुआवजा नहीं मिलता। उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए मुआवजा देने एक पैर पर खड़े हो जाते हैं। बॉर्डर से लगे इलाकों में बम्पर खरीदी होती है। यह छत्तीसगढ़ के किसान के साथ घोर अन्याय है। घनघोर अत्याचार है।

प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि किसानों को धोखा देकर सत्ता में आई कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के किसानों की दुर्दशा कर दी है। कर्ज लेकर भारी कीमत पर खाद खरीदने वाले किसान फसल बर्बाद होने पर मुआवजा न मिलने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं और सरकार न्याय के नाम पर किसानों के साथ अन्याय पर अन्याय किये जा रही है। किसानों को मिलने वाली सारी रियायतें बंद कर देने वाली सरकार 2500 का राग अलापने का काम तो बखूबी कर रही है लेकिन किसानों को पता है कि क्या देकर क्या छीना झपटी की जा रही है। किसान को एक पैसा देकर दस पैसे लूटने वालों का पाखंड खुलकर सामने आ चुका है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news