कोरिया

एक प्रकरण की 8 बार सुनवाई के बाद भी निराकरण नहीं कलेक्टर ने लगाई फटकार
24-Feb-2022 5:20 PM
एक प्रकरण की 8 बार सुनवाई के बाद भी निराकरण नहीं  कलेक्टर ने लगाई फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 24 फरवरी।
तहसील में 1 हजार से ज्यादा प्रकरण लंबित, काम में लापरवाही पर रीडर को नोटिस
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बुधवार को विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जहां 1 हजार से अधिक प्रकरण लंबित होने और फौती नामांतरण के 1 प्रकरण में 8 बार सुनवाई के बाद भी निराकरण नहीं होने पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाई।

कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर ने पहले ही पहुंचकर कार्यालय के प्रकरणों का अवलोकन किया, जिसमें 11 सौ 69 प्रकरण लंबित पाए गए। निरीक्षण के दौरान लंबित प्रकरणों पर रीडर को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार को कार्यशैली में सुधार और प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने को कहा।

कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निराकरण करते हुए हितग्राहियों को 1 महीने के अंदर राशि दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान फौती नामांतरण के 1 प्रकरण की 8 बार सुनवाई के बाद भी निराकरण नहीं होने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताते हुए जल्द निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित हैं। प्रावधानों और समय-सीमा में प्रकरण निराकृत हों, अन्यथा संबंधित पर पेनल्टी लगाई जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news